नई दिल्ली: पाकिस्तानी टीम की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शुरुआत बहुत ही खराब रही थी। जब उसे अपने पहले ही मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रनों से हार झेलनी पड़ी। अब पाकिस्तानी टीम 23 फरवरी को भारत के खिलाफ महामुकाबला खेलेगी। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तानी टीम के लिए ये मैच बहुत ही अहम है। अगर पाकिस्तान ये मैच भी हार जाता है, तो उसके लिए सेमीफाइनल के रास्ते लगभग बंद हो जाएंगे। ऐसे में अब भारत के खिलाफ पाकिस्तान कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहेगा। आइए जानते हैं कि भारत के खिलाफ पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है ?
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में पाकिस्तानी टीम के ओपनर फखर जमां चोटिल हो गए थे और फिर वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए और उनकी जगह स्क्वाड में इमाम उल हक को मौका मिला। अब फखर के बाहर होने के बाद पाकिस्तानी प्लेइंग इलेवन में बदलाव होना पूरी तरह से तय है। स्क्वाड के बाद प्लेइंग इलेवन में भी इमाम की वापसी हो सकती है और वह बाबर आजम के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में बाबर आजम ने अर्धशतक तो लगाया था, लेकिन उन्होंने बहुत ही धीमी बल्लेबाजी की थी और 90 गेंदों में सिर्फ 64 रन बना पाए थे। ऐसे में वह बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। भारत के खिलाफ मैच में तीसरे नंबर पर सऊद शकील को चांस मिल सकता है।
चौथे नंबर पर कप्तान मोहम्मद रिजवान खुद उतर सकते हैं और विकेटकीपर की जिम्मेदारी भी संभाल सकते हैं। पांचवें नंबर पर सलमान अली आगा को मौका मिल सकता है। सलमान अच्छी लय में नजर आ रहे हैं और उनके बल्ले से रन भी निकल रहे हैं। वहीं वह गेंदबाजी का ऑप्शन भी उपलब्ध कराते हैं। तैयब ताहिर को भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जा सकता है।
ऑलराउंडर की जिम्मेदारी खुशदिल शाह को सौंपी जा सकती है। खुशदिल ने न्यूजीलैंड के मैच में बल्ले से अपनी काबिलियत साबित की थी। तब उन्होंने सिर्फ 49 गेंदों में ही 69 रन बनाए थे, जिसमें उनके बल्ले से 10 चौके और एक छक्का निकला था। स्पिनर के तौर पर अबरार अहमद को खिलाया जा सकता है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह की तेज गेंदबाजी तिकड़ी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम साबित हुई थी। इसी वजह से कीवी टीम ने 320 रनों का स्कोर बनाया था। तब रऊफ सबसे महंगे साबित हुए थे और उन्होंने 10 ओवर में 83 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे। लेकिन इन तीनों ही गेंदबाजों के पास अनुभव है। इसी वजह से इन्हें भारत के खिलाफ भी मौका मिल सकता है।
भारत के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तानी टीम की संभावित Playing 11:
मोहम्मद रिजवान (कप्तान), इमाम उल हक, बाबर आजम, सऊद शकील, सलमान अली आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, अबरार अहमद, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह।