भोपाल।पब्लिक वाणी मीडिया ग्रुप व भोपाल संभाग क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित हुकुम सिंह ठाकुर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज विपिन सुस्ते की घातक गेन्दबाज़ी (5/20)की मदद से डीजीपी इलेवन ने मंत्रालय को हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा किया।
आज विभागीय ग्रुप का खिताबी मुकाबला मंत्रालय और डीजीपी एकादश के बीच खेला गया जिसमें डीजीपी एकादश ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर में 202 / 7 रन बनाएं।मनजीत ठाकुर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 59 रन जबकि प्रज्ञा बालरे ने 43 रन और हेमंत शाक्य ने 36 रन का योगदान दिया। मंत्रालय की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मुश्ताक ने 23 रन देकर कर दो विकेट जबकि विशाल कहार ने 44 रन देकर दो विकेट लिए।
जवाबी पारी खेलने उतरी मंत्रालय की टीम 15.5 ओवर में 121 /10 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।औसाफ़उर्र रहमान ने सर्वाधिक 53 रन जबकि इसा पठान ने 46 रन की पारी खेली। बाकी कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। विपिन सुस्ते ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 20 रन देकर 5 विकेट लिए जबकि शिव सिंह भदोरिया ने 26 रन देकर 3 विकेट लिए। शुभम सिंह चौहान और विजय सिंह ने क्रमश: 1-1 विकेट लिया। विपिन सुस्ते को मेन ऑफ़ द मैच फाइनल चुना गया। पुरस्कार वितरण रवि कुमार गुप्ता संचालक खेल एवं युवक कल्याण विभाग मध्यप्रदेश ने मृगेंद्र सिंह वरिष्ठ पत्रकार की अध्यक्षता मैं किया।इस अवसर पर वरिष्ठ क्रिकेटर जावेद हमीद,मुजीबुद्दीन ,के जी शर्मा ,अमिताभ वर्मा ,स्वदेश सिंह ,माधवेन्द्र तिवारी एवं आयोजन सचिव डॉक्टर सुशील सिंह ठाकुर सहित कई वरिष्ठ क्रिकेटर उपस्थित थे।
प्रतियोगिता में ये रहे सर्वश्रेष्ठ : बेस्ट बेटसमैन : अभिषेक भंडारी (एम पी पोस्टल) बेस्ट बॉलर : सय्यद फहाद (कमिश्नर इलेवन) बेस्ट विकेटकीपर :हेमंत शाक्य (डीजीपी एकादश ) बेस्ट फील्डर : श्रवण बेगड़े (डीजीपी एकादश ) बेस्ट प्लेयर ऑफ़ टूर्नामेंट : विपिन सुस्ते (डीजीपी एकादश )।