39.8 C
New Delhi
Thursday, April 10, 2025

हुकुम सिंह ठाकुर मेमो क्रिकेट: पोस्टल ने मंत्रालय की टीम को 16 रन से पराजित किया

भोपाल: पब्लिक वाणी मीडिया ग्रुप एवं भोपाल संभाग क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित स्वर्गीय हुकुम सिंह ठाकुर अखिल भारतीय क्रिकेट प्रतियोगिता मे आज हॉस्टल में मंत्रालय की टीम को 16 रन से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया.

आज का पहला मैच –पोस्टल और मंत्रालय के बीच खेला गया पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पोस्टल ने 152 रन बनाए जिसमें मयंक जैन ने 26 असद कमल ने 30 प्रियांशु ने 26 वह अभिषेक भंडारी ने 23 रन बनाए मंत्रालय की ओर से रहमान ने 3 और रवि पाटणकर ने दो विकेट लिए जवाबी पारी खेलते हुए मंत्रालय की टीम 19 ओवर 3 गेंद में 136 /10 रन ही बना सकी वैभव ने 38 विशाल कहार ने 52 रन बनाए पोस्टल की ओर से मयंक जैन तीन विकेट महेंद्र मिश्रा प्रियांशु और अभिषेक कुशवाहा ने दो -दो विकेट लिए.

आज का दूसरा मैच :-स्पोर्ट्स एज व डॉक्टर रज़ा एकादश के बीच खेला गया पहले बल्लेबाज़ी करते हुए स्पोर्ट्स एज़ ने 147 रन बनाए मंजीत ने 50,बृजेश श्रीवास्तव 29,राजकुमार व शुभम ने 15-15 रन बनाए.रज़ा एकादश की ओर से शिवा सिंह ने दो विकेट, अलीज़र ने तीन विकेट लिए.जवाबी पारी खेलते हुए डॉ रज़ा एकादश ने लक्ष्य को 12.4 ओवर में पांच विकेट होकर बना लिया.सिद्धार्थ ने 43 रन आमिर दुबई ने 33 रन लोकेश मालवीय ने 26 रन बनाए.स्पोर्ट्स एज़ की ओर से अतुल खरे ने दो राजकुमार ,शुभम योगेंद्र व्यास ने एक-एक विकेट लिया .

डीपीएस मैदान :-में खेला गया नेशनल क्रिकेट कोचिंग सेंटर (N.c.c.c) वर्सेस अकीरा क्रिकेट क्लब के बीच में मैच , अकीरा क्रिकेट क्लब टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 31. 3 ओवर में 105 /10 रन ही बना पाई और अपने सारे विकेट गवा दिए.अकीरा की तरफ से सर्वाधिक स्कोर 26 रन का रहा जो कृष्णा रजक ने बनाए नेशनल क्रिकेट कोचिंग सेंटर की तरफ से अभिजीत सक्सेना ने 5 सफलताएं अपने नाम की और नितेश भदोरिया को 2 सफलता है प्राप्त हुई।

जवाबी पारी खेलने उतरी नेशनल क्रिकेट कोचिंग सेंटर की टीम ने 17 ओवर में ही लक्ष्य को मात्र दो विकेट गावा कर प्राप्त कर लिया प्रखर शर्मा ने 55 और राहुल पटेल ने 26 रन का योगदान दिया अकीरा की तरफ से मात्र पीयूष राज सक्सेना को एक सफलता प्राप्त हुई और यह मैच नेशनल क्रिकेट कोचिंग सेंटर ने 8 विकेट से अपने नाम किया। ओल्ड कैम्पियन मैदान पर :-टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एस अकादमी ने 153 रनों का लक्ष्य वी एस अकादमी को दिया एस अकादमी की ओर से आयुष ने 33 रन ऋषि रैकवार ने 27 रन बनाए वी एस अकादमी की ओर से अनिमेष सिंह ने तीन विकेट जबकि अनमोल और उत्कर्ष राव ने दो-दो विकेट लिए, जवाबी पारी खेलते हुए वी एस अकादमी की ओर से दिव्यांश साहू के 54 रन और अविरल सिंह के नाबाद 66 रनों की मदद से 25 ओवर में 153 रन बनाकर मैच को 8 विकेट से जीत लिया गेंदबाजी करते हुए एस अकादमी की ओर से राहुल अहिरवार ने दो विकेट लिए.आज मैच से पूर्व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया वरिष्ठ क्रिकेटर व कोच केडी गुप्ता, हेमंत सूदन एवं आदिल शरीफ ने ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles