26.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

हुकुम सिंह ठाकुर स्मृति क्रिकेट: ओजस्व और पीयूष के शानदार प्रदर्शन से मयंक अकादमी को मिली आसान जीत

भोपाल: पब्लिक वाणी मीडिया समूह एवं भोपाल संभाग क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित हुकुम सिंह ठाकुर स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में आज मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी ने पठान क्रिकेट अकादमी को 370 रनों से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। मैच में ओजस यादव ने तूफानी शतक बनाया,तो पीयूष सिंह ने घातक गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट झटक कर अपनी टीम को मजबूती प्रदान की।

ओल्ड कैंपियन मैदान पर मयंक अकादमी के कप्तान प्रारब्ध मिश्रा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया और कप्तान के निर्णय को सही साबित किया ओजस्व यादव की आतिशी बल्लेबाजी और पीयूष सिंह की घातक गेन्दबाज़ी ने। दोनों के धमाकेदार प्रदर्शन से मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी ने केप भोपाल को 370 रनों के विशाल अंतर से हराया। मयंक अकादमी ने 9 विकेट खोकर 460 रन बनाएं जिसमें ओजस्व यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 126 गेंद पर 261 रन बनाएं जिसमें 19 छक्के एवं 26 चौके जबकि शिवांश चतुर्वेदी ने 48 गेंद पर 81 रन पाँच छक्के एवं आठ चौके लगाकर बनाये।कप्तान प्रारब्ध मिश्रा ने 30 रन, क्रिश मल्होत्रा ने 29 रन और अरबाज़ उद्दीन ने 16 रन बनाए। एक वक्त मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी की टीम 31 ओवर में 198 रन पर 7 विकेट खो चुकी थी लेकिन उसके बाद खब्बू बल्लेबाजों ओजस्व यादव और शिवांश चतुर्वेदी ने संभल कर खेलते हुए पारी को आगे बढ़ाया और 9 विकेट खोकर 460 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। क्रिकेट एकेडमी ऑफ़ पठान की तरफ से वेद और कृष्णा मिश्रा ने दो-दो विकेट जबकि सुमित, दानिश, ओजस शुक्ला और भविष्य ने एक-एक विकेट लिया।

जवाबी पारी खेलने उतरी क्रिकेट अकादमी ऑफ़ पठान्स भोपाल की टीम मयंक अकादमी के ऑफ स्पिनर पीयूष सिंह की घातक गेन्दबाज़ी के आगे 81 रन पर ऑलआउट हो गई। केवल मोहम्मद शाहिद ने 32 और ओजस शुक्ला ने 21 रन बनाए। पीयूष सिंह ने 10 ओवर मे 37 रन देकर 7 विकेट जबकि समृद्ध तिर्की, ओजस्व यादव और प्रारब्ध ने एक-एक विकेट लिया।मैच में शानदार बल्लेबाज़ी के लिए ओजस्व यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वरिष्ठ क्रिकेटर राजीव सक्सेना ,सादउद्दीन एवं माधवेन्द्र तिवारी ने प्रदान किया ।

आज के मैच :-(1) एन सी सी सी विरुद्ध उड़ान अकादमी प्रातः 9 बजे ।

(2) दूसरा सेमीफ़ाइनल कॉर्पोरेट वर्ग :- डॉ रज़ा एकादश विरुद्ध हमीदिया स्पोर्ट्स सायंकाल 6 बजे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles