भोपाल: पब्लिक वाणी मीडिया ग्रुप व भोपाल संभाग क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित हुकुम सिंह ठाकुर स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी खिताबी मुकाबले में एनसीसीसी को 7 विकेट से पराजित कर चैंपियन बनी।
ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेली गई प्रतियोगिता में आज मयंक चतुर्वेदी अकादमी के कप्तान प्रारब्ध मिश्रा ने टास जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण करने का फ़ैसला किया।एनसीसीसी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 179/10 रन बनाये। नवीन सिंह चौहान ने सर्वाधिक 62,पलाश चौधरी ने 36 और प्रियांशु शुक्ला ने 16 रन बनाये।मयंक चतुर्वेदी अकादमी की ओर से शिवांश चतुर्वेदी ने 4,प्रभांशु शुक्ला ने 2 जबकि अक्षत सिंह सोलंकी ,पीयूष सिंह और शोएब अख़्तर ने क्रमश : 1-1 विकेट लिये।
जवाबी पारी खेलते हुए मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी ने 183/3 रन बनाकर मैच और प्रतियोगिता को सात विकेट से जीत लिया। उदघाटक बल्लेबाज़ प्रियांशु प्राण ने नाबाद 81* खब्बू बल्लेबाज़ ओजस्व यादव ने नाबाद 58* रन जबकि अरबाज़उद्दीन ने 15 रन बनाये।एनसीसीसी की और से प्रियांशु शुक्ला ने 2 जबकि अनमोल ने एक विकेट लिया।मैच मैं शानदार बल्लेबाज़ी के लिये प्रियांशु प्राण को मैंन ऑफ द मैच चुना गया।
ध्रुव नारायण सिंह अध्यक्ष भोपाल संभाग क्रिकेट संघ ने सैयद साजिद अली चेयरमैन भोपाल संभाग की अध्यक्षता पुरुस्कार वितरण किया।इस अवसर पर विशेष अथिति के रूप मैं मृगेन्द्र सिंह वरिष्ठ पत्रकार, विशाल गर्ग , शान्ति कुमार जैन , मुजीब उद्दीन ब्रजेश तोमर, डॉ राजेश मिश्रा, इक़बाल सिद्दीक़ी, राजीव सक्सेना ,अरविन्द वर्मा, शैलेश शुक्ला उपस्थित थे। आयोजन सचिव डॉ सुशील सिंह ठाकुर ने कार्यक्रम का संचालन एवं सभी अतिथियों और खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया।
ये रहे प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट :- ओजस्व यादव (मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी )।
बेस्ट बैट्समैन :-नवीन सिंह ( एनसी सीसी )।
बेस्ट बॉलर :-शिवांश चतुर्वेदी ( मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी )।
बेस्ट फील्डर :-प्रारब्ध मिश्रा (मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी)।
फेयर प्ले अवार्ड :-एलबीएस अकादमी।