भोपाल। आनंद रजक (125) के शानदार शतक की मदद से स्पोट्र्स जर्नलिस्ट इलेवन ने
नेशनल स्पोट्र्स टाइम्स को सद्भावना क्रिकेट ट्रॉफी में 33 रनों से हराकर
खिताब जीत लिया। बाबे अली स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्पोट्र्स
जर्नलिस्ट इलेवन ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 233 रन
बनाए। उसकी ओर से आनंद के अलावा पीसी रजक ने 61, प्रभात शुक्ला ने 18 और
शशि शेखर ने 6 रन का योगदान दिया।
एनएसटी से सचिन ने दो, जीतू बागरे ने
एक सफलता अर्जित की। जवाब में एनएसटी की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 190
रन ही बना सकी। इसमें जीतू बागरे ने 68, मुकेश विश्वकर्मा ने 52,
इंद्रजीत मौर्य ने 25, संजय शर्मा ने 10 रन बनाए। दीपक वाजपेयी और ललित
कटारिया ने दो-दो, अनूप दुबे को एक सफलता मिली। मैच में शानदार शतक के
लिए आनंद रजक को बेस्ट बेस्ट बैट्समैन, जीतू बागरे को मैन ऑफ द मैच, दीपक
वाजपेयी को बेस्ट बॉलर, कृष्णा पांडे को बेस्ट फील्डर का अवार्ड मिला।
जबकि मुकेश विश्वकर्मा को फास्टेस्ट फिफ्टी का अवार्ड दिया गया। पुरस्कार
वितरण पूर्व रंजी ट्रॉफी खिलाड़ी दिलीप अवस्थी और जिला खेल अधिकारी जोस
चाको ने किया।