22.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

आवेश की गेंदों के सामने हैदराबाद ने टेके घुटने

अजय रोहेरा का शानदार पदार्पण

भोपाल। आवेश खान (7 विकेट) की घातक गेंदबाजी की मदद से मध्यप्रदेश ने गुरुवार को रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में हैदराबाद को पहली पारी में 124 रन के स्कोर पर सस्ते में समेट दिया। जवाब में पहली पारी में मप्र की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 168 रन बना लिए हैं। इंदौर के होलकर स्टेडियम में छह से नौ दिसंबर तक खेले जाने वाले एलीट ग्रुप बी के इस चार दिनी मुकाबले के पहले दिन मेजबान मध्यप्रदेश टीम के कप्तान नमन ओझा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।

मप्र के गेंदबाजों ने यह फैसला सही साबित किया और अपनी धारदार गेंदबाजी से विपक्षी टीम हैदराबाद पर पकड़ बनाए रखी। तेज गेंदबाज आवेश खान ने हैदराबाद को शुरुआती झटके दिए। उन्होंने ओपनर बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल को खाता भी खोलने नहीं दिया और बोल्ड कर दिया। इनका साथ देने आए कप्तान अक्षत रेड्डी भी मैदान में पैर जमा नहीं सके और 21 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर गौरव यादव ने उन्हें बोल्ड कर दिया। आवेश ने तनय थिंगाराजन की एक रन के स्कोर पर गिल्लियां बिखेर दीं। इसके बाद आवेश की कहरपरबाती गेंदों का विपक्षी टीम के बल्लेबाज सामना नहीं कर पाए। हैदराबाद के 21 रनों के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन में बैठ गई थी। टीम के चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। एक मात्र हिमालय अग्रवाल मैदान में डटे रहे और नाबाद 69 रन की पारी खेली।

मप्र की गेंदबाजी की कमान संभालते

हुए युवा तेज गेंदबाज आवेश खान ने 12. 3 ओवर में 24 रन देकर सात बल्लेबाजों को आउट किया। इसके दौरान उन्होंने छह मेडन ओवर भी फेंके। इनके अलावा कुलदीप सेन, गौरव यादव और अपना पहला रणजी मैच खेल रहे वेंकटेश अय्यर ने एक विकेट लिया। जवाब में खेलते हुए मप्र की टीम की शुरुआत अच्छी रही। 68 रन के स्कोर पर आर्यमन बिड़ला के रूप में पहला विकेट गिरा। उन्हें तनय थ्योगाराजन ने 32 रन पर बोल्ड कर दिया। आर्यमन के आउट होने के बाद पहला रणजी खेल रहे अजय रोहेरा ने रजत पाटीदार के साथ मिलकर मप्र की पारी को संभला। अजय 81 और रजत पाटीदार 51 रन बनाकर मैदान में जमे हुए हैं। इन दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles