18.4 C
New Delhi
Saturday, March 8, 2025

विराट कोहली ने धोनी को किया सैल्यूट, कहा- मैं वो रात नहीं भूल सकता जब…

नई दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की जुगलबंदी जगजाहिर है. दोनों ही खिलाड़ी मैदान के भीतर और बाहर एकदूसरे को सम्मान देते नजर आते हैं. इसी बीच एमएस धोनी गुरुवार को तब सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगे, जब विराट कोहली ने एक फोटो शेयर किया. कोहली ने ट्विटर पर यह फोटो शेयर किया है. उन्होंने इस में एमएस धोनी के प्रति अपना सम्मान भी जताया है.

विराट कोहली ने जो फोटो ट्वीट किया वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में हुए मुकाबले का है. यह मुकाबला 2016 में टी20 वर्ल्ड कप में हुआ था. कोहली ने फोटो के साथ लिखा, ‘मैं यह मैच कभी नहीं भूल सकता हूं. वह बेहद खास रात थी, जब इस इंसान ने मुझे फिटनेस टेस्ट की तरह दौड़ाया.’

इस तस्वीर में मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली घुटने पर बैठकर जश्न मना रहे हैं. एमएस धोनी उनकी ओर जाते दिख रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में भारत को 161 रन का लक्ष्य दिया था. भारतीय टीम ने यह मुकाबला पांच गेंद रहते छह विकेट से जीत लिया था.

विराट कोहली ने इस मैच में भारत की ओर से सबसे अधिक 82 रन (51 गेंद) बनाए थे. एमएस धोनी ने 10 गेंद पर 18 रन की पारी खेली थी. इन दोनों ने 31 गेंद पर 67 रन की नाबाद साझेदारी की थी.

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles