नई दिल्ली: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिस (ICC) ने मंगलवार (15 अप्रैल) को 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक के दौरान क्रिकेट इवेंट के लिए वेन्यू का ऐलान किया। साउथ कैलिफोर्निया का शहर पोमोना क्रिकेट की मेजबानी करेगा। क्रिकेट में पुरुष और महिला वर्ग में छह-छह टीमें हिस्सा लेंगी। पोमोना के फेयरग्राउंड में क्रिकेट का आयोजन होगा। क्रिकेट 128 वर्षों के बाद ओलंपिक का हिस्सा बनने जा रहा है।
आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने एक विज्ञप्ति में कहा, “हम लॉस एंजिल्स 2028 में क्रिकेट के वेन्यू की घोषणा का स्वागत करते हैं। यह हमारे खेल की ओलंपिक में वापसी की तैयारी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हालांकि क्रिकेट एक बेहद लोकप्रिय खेल है, लेकिन जब यह ओलंपिक में रोमांचक टी20 प्रारूप में शामिल होगा तो यह पारंपरिक सीमाओं का विस्तार करने का एक शानदार अवसर होगा, जो नए दर्शकों को आकर्षित करेगा।”
क्रिकेट 1900 के पेरिस खेलों में ओलंपिक का हिस्सा
इससे पहले क्रिकेट 1900 के पेरिस खेलों में ओलंपिक का हिस्सा था। यह खेल केवल एकमात्र बार ओलंपिक का हिस्सा रहा है। इसको अक्टूबर 2023 में मुंबई में आईओसी के 141वें सत्र के बाद लॉस एंजिल्स ओलंपिक कार्यक्रम में शामिल किया गया। क्रिकेट LA28 में पांच नए खेलों में शामिल हुआ। इसमें बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस (सिक्स) और स्क्वैश शामिल हैं।
पुरुष और महिला दोनों एशियन गेम्स का हिस्सा
आईसीसी ने क्रिकेट के विकास के लिए टी20 प्रारूप को हाल के वर्षों में अन्य मल्टी स्पोर्ट्स इवेंट का हिस्सा बनाया है।। 2010, 2014 और 2023 के एशियन गेम्स में पुरुष और महिला दोनों की टी20 टूर्नामेंट हुआ। इसके अलावा बर्मिंघम 2022 राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games) में महिलाओं का टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।