35.6 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी : टूर्नामेंट का ओपनिंग मुकाबला मेजबान इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच आज

लंदन। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का गुरुवार से आगाज होगा। इस टूर्नामेंट का आेपनिंग मैच मेजबान इंग्लैंड आैर पहली बार इस टूर्नामेंट में खेल रही बांग्लादेश के बीच होगा। इस बार खिताब की दावेदार गत विजेता भारत आैर ऑस्ट्रेलिया है। दोनों ही दो-दो बार चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुकी है। वैसे क्रिकेट पंडित इंग्लैंड को भी तीसरे दावेदार के रूप में आंक रहे हैं क्योंकि उसने हाल ही में द.अफ्रीका को वनडे सीरीज में 2-1 से हराया है। इस टूर्नामेंट का फाइनल 18 जून को होगा। लेकिन लोगों की निगाहें सबसे ज्यादा भारत-पाकिस्तान मैच पर है। यही एक मैच है जिसके टिकट बहुत पहले ही बिक चुके हैं।
इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में उच्च तकनीक का प्रयोग होगा। आईसीसी के इस दूसरे सबसे बड़े टूर्नामेंट में बल्लेबाज पहली बार माइक्रोचिप लगे बैट का प्रयोग करेंगे। पिच की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे का प्रयोग होगा। बल्ले में लगी माइक्रोचिप के जरिए मैदान पर खिलाड़ियों का रिएक्शन टाइम दिखाया जाएगा। हर टीम के तीन खिलाड़ियों के बल्लों में इस तरह की कंप्यूटराइज्ड चिप लगाई जाएगी। इस तकनीक का प्रयोग मेजबान इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच होने वाले उद्घाटन मैच से शुरू हो जाएगा। इंग्लैंड के जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स और बेन स्टोक्स इसका प्रयोग करते दिखेंगे। इंटेल द्वारा विकसित की गई इस चिप को बल्ले के हैंडल में लगाया जाएगा।
खबर है कि टीम इंडिया के रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और आर. अश्विन के बैट में यह चिप लगाई जाएगी। इस चिप के जरिए बल्लेबाज का डाटा रिकॉर्ड किया जाएगा। इसमें बल्लेबाज की पिच मूवमेंट, उसके शॉट्स का डाटा रिकॉर्ड होगा। इस चिप का सिग्नल खास कैमरे रिकॉर्ड करेंगे। इस डेटा से पता चलेगा कि बल्लेबाज ने कितनी गेंद ऑफ साइड में खेलीं, कितनी लेग में खेली और कितनी गेंदों पर तेज प्रहार किया। अभी तक इस चिप का प्रयोग बेसबॉल में किया जाता था।
ड्रोन कैमरे के इस्तेमाल से अधिक गहराई से पिच का विश्लेषण हो सकेगा। प्रशंसक जान सकेंगे कि गेंदबाजों में कौन सर्वश्रेष्ठ लय में गेंदबाजी कर रहा है।
इस टूर्नामेंट में इस बार टीम शीट्स टैब के जरिए डिजिटल तरीके से बदली जाएंगी। इसके अलावा मैदान में मौजूद दर्शकों को फ्री वाई-फाई सुविधा भी दी जाएगी। साथ ही इस प्रतियोगिता में स्पाइडर कैम और हॉक आई कैमरा का भी इस्तेमाल किया जाएगा।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles