नई दिल्ली: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल ( WTC Final 2025 Final) मुकाबला लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मंगलवार (3 सितंबर) को इसके डेट की घोषणा कर दी। डब्ल्यूटीसी 2025 का फाइनल 11 जून 2025 से खेला जाएगा। 16 को रिजर्व डे होगा। जरूरत पड़ने पर ही इसका इस्तेमाल होगा। यह पहली बार होगा जब लॉर्ड्स में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। इससे पहले 2021 का फाइनल साउथेम्प्टन के द रोज बाउल और 2023 का फाइनल लंदन के द ओवल में खेला गया था, जिन्हें क्रमशः न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। भारत को दोनों बार हार का सामना करना पड़ा।
ये टीमें रेस में
यह मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 साइकल के पूरा होने पर तालिका में शीर्ष दो टीमों के बीच खेला जाएगा। इसमें रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम पहले और वर्तमान चैंपियन ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है। हालांकि, टीमों के पास अभी भी मौका है। न्यूजीलैंड (तीसरे), इंग्लैंड (चौथे), श्रीलंका (पांचवें), दक्षिण अफ्रीका (छठे) और बांग्लादेश (सातवें) अभी भी एकमात्र निर्णायक मैच में जगह बनाने की दौड़ में हैं।