27.2 C
New Delhi
Sunday, March 9, 2025

ICC वनडे फाइनल: विराट कोहली के पास गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका

नई दिल्ली: विराट कोहली की गिनती बेहतरीन प्लेयर्स में होती है। वह एक बार क्रीज पर टिक गए, तो उन्हें आउट करना मुश्किल हो जाता है। उन्हें बड़े मैचों का खिलाड़ी माना जाता है। उन्होंने अहम मौकों पर हमेशा ही रन बनाए हैं और टीम इंडिया के लिए संकटमोचक बनकर उभरे हैं। अब उनसे एक बार फिर भारतीय फैंस को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बड़ी पारी की उम्मीद होगी। उनका ये लगातार तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल होगा। इससे पहले वह चैंपियंस ट्रॉफी 2013 और 2017 का भी फाइनल मुकाबला खेल चुके हैं।

विराट कोहली ने अभी तक वनडे वर्ल्ड कप के दो फाइनल (2011 और 2023), चैंपियंस ट्रॉफी के दो फाइनल (2013, 2017) मुकाबले खेले हैं। ऐसे में उन्होंने वनडे आईसीसी फाइनल के चार मैचों में 34.25 की औसत से 137 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक फिफ्टी भी निकली है। विराट भारत के लिए आईसीसी वनडे फाइनल्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।

वह पहले नंबर पर काबिज सौरव गांगुली का रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं। गांगुली ने भारत के लिए चार आईसीसी फाइनल्स में कुल 141 रन बनाए हैं। अब अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में कोहली पांच रन और बना लेते हैं, तो वह सौरव गांगुली का भारत की तरफ से आईसीसी वनडे फाइनल्स में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ देंगे और खुद पहला स्थान हासिल कर लेंगे। जबकि गांगुली दूसरे नंबर पर खिसक जाएंगे।

ICC वनडे फाइनल्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज:

सौरव गांगुली- 141 रन
विराट कोहली- 137 रन
वीरेंद्र सहवाग- 120 रन
सचिन तेंदुलकर- 98 रन
गौतम गंभीर- 97 रन

चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का खिताब जीता चुके हैं कोहली

भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का खिताब जीता था। तब विराट कोहली उस टीम के सदस्य थे। इसके बाद कोहली की कप्तानी में ही टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन तब उसे पाकिस्तान के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी। अब वह 12 साल बाद एक बार फिर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतना चाहेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles