30.6 C
New Delhi
Thursday, March 6, 2025

ICC Rankings: वरुण चक्रवर्ती ने लगाई सीधे 143 स्थानों की छलांग, पहुंचे इस नंबर पर

नई दिल्ली: आईसीसी की तरफ से 5 मार्च को लेटेस्ट वनडे रैंकिंग जारी की गई जिसमें भारतीय प्लेयर्स का दबदबा साफतौर पर देखने को मिला। गेंदबाजी रैंकिंग में जहां सभी की नजरें मोहम्मद शमी की रैंकिंग पर थी तो वहीं वरुण चक्रवर्ती सबसे बड़ा कमाल दिखाने में कामयाब रहे। चक्रवर्ती को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक सिर्फ 2 मुकाबले खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने कुल 7 विकेट हासिल किए हैं। इसमें से न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज के मैच में जहां उन्होंने 5 विकेट अपने नाम किए तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 2 विकेट लेने में कामयाब रहे। चक्रवर्ती के अलावा शमी भी आईसीसी की अपडेटेड बॉलर्स रैंकिंग में सुधार करते हुए दिखाई दिए हैं।

टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरुआती 2 ग्रुप मैचों में नहीं खिलाया था लेकिन इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में चक्रवर्ती को मौका मिला और उन्होंने इसे पूरी तरह से भुनाते हुए 5 विकेट हासिल कर लिए। सेमीफाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चक्रवर्ती ने ट्रेविस हेड का बड़ा विकेट अपने नाम किया। वरुण चक्रवर्ती ने लेटेस्ट आईसीसी अपडेटेड वनडे रैंकिंग में कुल 143 स्थानों की लंबी छलांग लगाई है, जिसमें अब वह टॉप-100 में अपनी एंट्री कर चुके हैं। वरुण चक्रवर्ती रैंकिंग में 96वें नंबर पर हैं, जिसमें उनके कुल 371 रेटिंग प्वाइंट हैं। वहीं वरुण के अलावा मोहम्मद शमी ने भी आईसीसी की अपडेटेड बॉलर्स रैंकिंग में तीन स्थानों की छलांग लगाई है, जिसमें वह अब 609 रेटिंग प्वाइंट के साथ 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव अब तक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी गेंदबाजी के दम पर उतना प्रभाव दिखाने में कामयाब नहीं हो सके जिसकी उनसे उम्मीद की जा रही थी। कुलदीप को लेटेस्ट बॉलर्स रैंकिंग में तीन स्थानों का नुकसान भी हुआ है, जिसमें अब वह 637 रेटिंग प्वाइंट के साथ छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं अक्षर पटेल ने जरूर 7 स्थानों की छलांग लगाई है और वह 499 रेटिंग प्वाइंट के साथ 40वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles