- 29वां आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रकिेट टूर्नामेंट
भोपाल। धर्मेंद्र ने 100 रनों की शतकीय पारी खेली। यह 29वें आईईएस डिजिआना इंटर प्रेस क्रकिेट टूर्नामेंट में तीसरा शतक है। इससे पहले जलील खान और जावेद खान शतक जमा चुके हैं। धर्मेंद्र की शतकीय पारी की मदद से राज एक्सप्रेस 83 रनों की जीत के टेबल टॉप किया है। दनि के दूसरे मैच में महाबली इलेवन ने एनडीआईपीएल को 22 रनों से हराकर कार्पोरेट ग्रुप के अंतमि चार में पक्की कर ली।
ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेली जा रही इस प्रतियोगतिा में रवविार को पहले मैच में राज ने तीन वकिेट पर 197 रन बनाए। इसमें धर्मेंद्र ने 100, जलील खान ने 77 रनों की पारी खेली। पीसी रजक ने दो विकेट लिए। जवाब में पत्रकिा टीम 16.4 ओवर में 114 रनों पर आउट हो गई। पीसी ने 41 रन बनाए। सुभाष सिंह ने 17 रनों का योगदान दिया। नरेश मीना ने हैट्रकि के साथ चार वकिेट लिए। जलील और जाहिद को दो-दो सफलताएं मिली। शशि शेखर और मनोरंजन को 1-1 विकेट मिले।
धर्मेंद्र मानसरोवर मैन ऑफ द मैच और जलील खान आरएनटीयू वैल्यूएबल प्लेयर चुने गए। उन्हें निर्वासति तिब्बत सरकार के सांसद, तेंजनि चोय जनि और गेशे नगपा गांगरी, एथलेटकि्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट मुमताज खान और बीडीए के उपाध्यक्ष सुनील पांडे ने पुरस्कृत किया।
दूसरे मैच में महाबली ने आठ विकेट पर 148 रन बनाए। इसमें आयुष कुशवाह ने 31, साहलि रजक ने 26 कप्तान सुनील अहिरवार ने 24रन बनाए। यासिर खान ने तीन और अंकति शर्मा ने दो विकेट लिए। जवाब में एनडीआईपीएल नौ वकिेट पर 126 रन बना सकी। जीशान 29 अर्पण 27 तथा यासिर और अजतिेश जैन 23-23 रन बना सके। दीपक और श्रीधर ने 3-3 विकेट लिए। श्रीधर प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
आज के मैच
- डिजिआना बनाम पीपुल्स सुबह 9.30 बजे से
- नगर निगम बनाम फॉल्कन इलेवन दोपहर 1.00 बजे से