भोपाल। डेली टुडे ने एक बेहद रोमांचक फाइनल मुकाबले में मेट्रो पोस्ट को दो विकेट से हराकर 21वें आईईएस पब्लिक स्कूल इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट के ओपन वर्ग का खिताब जीत लिया। दिन के एक अन्य मैच में पत्रिका ने जागरण को 38 रनों से हराया। ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेले गए फाइनल में मेट्रो पोस्ट ने 90 रन बनाए। इसमें संजोग ने 33 और शिवम ने 24 रनों की पारी खेली। मुरली और अमान खान ने दो-दो विकेट लिए। जबकि प्रतीक, अयान, दीपक और संकेत को एक-एक सफलता मिली। जवाब में डेली टुडे ने जरूरी रन 16 आेवर में आठ विकेट पर बना लिए। इसमें आदित्य उपाध्याय ने 24 और अमान खान ने 14 रन बनाए। मेट्रो के कप्तान विवेक परिहार ने पांच विकेट झटके। पंकज को दो और विक्रांत को एक सफलता मिली। इससे पहले खेले गए मैच में पत्रिका ने चार विकेट पर 164 रन बनाए। इसमें राहुल ने 62, सतेंद्र ने 36 और मुकेश ने 21 रन बनाए। सुरेंद्र ने तीन विकेट लिए। जवाब में जागरण टीम 126 रनों पर आउट हो गई। आनंद ने 45, सुरेंद्र ने 18 और गुरेंद्र ने 14 रन बनाए। सतेंद्र और सुभाष ने 3-3 विकेट लिए। सतेंद्र और विवेक परिहार डिजीआना मैन आफ द मैच चुने गए। उन्हें भाजपा नेता व पूर्व विधायक ध्रुवनारायण सिंह और फेथ बिल्डर्स और डेवलेपर्स के डायरेक्टर राघवेंद्र सिंह तोमर ने पुरस्कृत किया।
आज के मैच
ओल्ड कैंपियन मैदान
दैनिक भास्कर बनाम राज एक्सप्रेस 9.00 बजे
जनसंपर्क बनाम हरिभूमि 12.00 बजे से
बाबे आली मैदान
मयंक अकादमी बनाम अंकुर अकादमी 9.00 बजे
सेंट माइकल बनाम एनसीसीसी 12.00 बजे