नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें भिड़ने को तैयार हैं। यह मुकाबला 9 मार्च 2025 को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सेमीफाइनल तक के सफर में 3 मैच में परिणाम नहीं निकल पाया। दो मुकाबलों में तो टॉस तक नहीं हो पाया, जबकि 1 मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा।
ऐसे में क्रिकेट प्रशंसकों के मन में यह सवाल उठना लाजिमी है कि यदि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला रद्द हो गया तो किसको ट्रॉफी दी जाएगी? किस टीम को चैंपियन घोषित किया जाएगा? क्या इसमें पॉइंट्स टेबल की कोई भूमिका रहेगी या नही, वगैरह-वगैरह? यहां इन्हीं सब शंकाओं का समाधान निकालेंगे और जानेंगे कि फाइनल मुकाबला रद्द होने की स्थिति को लेकर आईसीसी का क्या नियम है?
वैसे तो दुबई में 9 मार्च को बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है, लेकिन यदि किन्हीं कारणों से उस दिन मैच पूरा नहीं हो पाता है तो आईसीसी के नियमानुसार मुकाबला रिजर्व डे (10 मार्च) में खेला जाएगा। रिजर्व डे में मुकाबला वहीं से खेला जाएगा, जहां पहले दिन यानी 9 मार्च को रोका गया था।
क्या है आईसीसी का नियम?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में केवल सेमी-फाइनल और फाइनल मुकाबलों के लिए रिज़र्व डे रखा गया है। चूंकि दोनों सेमीफाइनल मुकाबले हो चुके हैं ऐसे में अब यह सिर्फ फाइनल पर ही लागू होगा।
- यदि भारत और न्यूजीलैंड का फाइनल मैच तय दिन पर पूरा नहीं हो पाता, तो इसे अगले दिन वहीं से जारी रखा जाएगा।
- हरसंभव कोशिश की जाएगी कि मैच तय दिन ही पूरा हो जाए। इसके लिए आवश्यक होने पर ओवर कम किए जा सकते हैं। यदि न्यूनतम ओवर (25 ओवर) भी नहीं कराए जा सकते, तभी मैच रिजर्व डे पर जारी रहेगा।
- यदि मैच शुरू हो चुका हो और किसी व्यवधान (जैसे बारिश) के कारण ओवर घटा दिए जाएं, लेकिन फिर भी खेल संभव न हो, तो अगले दिन मैच वहीं से शुरू होगा जहां आखिरी गेंद डाली गई थी।
- भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल मैच के लिए अधिकतम 120 मिनट का अतिरिक्त समय भी रखा गया है। यदि मैच रिजर्व डे में जाता है तो 10 मार्च को भी अधिकतम 120 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा।
- यदि फाइनल मैच टाई (समान स्कोर) हो जाता है, तो विजेता का निर्धारण करने के लिए सुपर ओवर खेला जाएगा और यह तब तक चलता रहेगा, जब तक नतीजा नहीं निकल आता।
- यदि टाई के बाद मौसम की स्थिति के कारण सुपर ओवर पूरा नहीं हो पाता या मैच रद्द हो जाता है या रिजर्व डे के अंत तक कोई नतीजा नहीं निकलता तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा।