17.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

बैडमिन्टन प्रतियोगिता में इलक्या और कायना गोयल के बीच होगा अंडर 9 का फायनल

भोपाल | इलक्या शिवेन्द्रन ने टिया को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 15-12, 12-15 व 15-13 से पराजित कर यहॉ खेली जा रही पहली विजय नामदेव स्मृति ओपन भोपाल बैडमिन्टन प्रतियोगिता के फायनल में प्रवेश कर लिया। जहॉ उनका मुकाबला कायना गोयल के साथ होगा। प्रतियोगिता अयोध्या बाय पास रोड स्थित उडान खेल अकादमी के बैडमिन्टन हॉल में खेली जा रही है। प्रतियोगिता के सबसे छोटे गु्रप अंडर 9 मंे बालिका वर्ग के सेमीफायनल मुकाबले मंे बिलाबांग हाई इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 4 की छात्रा इलक्या शिवेन्द्रन ने अत्यन्त संघर्षपूर्ण मुकाबले में टिया को 15-12, 12-15 व 15-13 से हराकर फायनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरे सेमीफायनल में कायना गोयल ने आस्था को परास्त कर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई।

बालक एकल अंडर 9 में ओम ने प्रबल को 11-15, 15-12, 15-5 से, शुभ ने आयुष को 15-11, 15-8 हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया। बालक एकल अंडर 11 में आर्यन शर्मा ने तेजस को 15-4, 15-9 से, चेतन कोहली ने कृष्णा पंजवानी को 15-8, 15-6 से, समर्थ सिन्हा ने पर्व को 15-10, 15-12 से, हर्शित ने आरव को 15-11, 15-7 से, धीरेन्द्र कुशवार ने गर्वित भारद्वाज ने 15-4, 15-1 से, ईशान पंत ने धैर्य बोकारिया को 15-1, 15-4 से, युवान कोहली ने ध्रुव तांबे को 15-6, 15-8 से तथा तेजस ने हिशाम सिद्धिकी को 15-7, 15-5 से पराजित किया। बालक अंडर 13 में चेतन कोहली ने हरजीत सिंह को 15-10, 15-5 से, यश दवे ने निहार गुप्ता को 15-10, 15-1 से, आर्यन शर्मा ने हरमीक सिंह को 15-13, 15-11 से तथा हर्शुल ने सार्थक को 15-10, 15-13 से हराया। बालक अंडर 15 में अक्षत ने अभिनव को 15-7, 15-5 से, हार्दिक ने जय पाण्डेय को 15-11, 15-6 से, प्रभव ने अंश को 15-10, 15-13 से यश ने तुषार साहू को 15-5, 15-13 से तथा माधव ने हर्षित को 15-8, 15-7 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई। बालक अंडर 19 में आयुष सिंह ने देवांश को 15-11, 15-11 से हराया।

बालिका अंडर 11 वर्ग में अनुष्का गोलाश ने हायजा सिद्धिकी को 15-3, 15-2 से, ईशिता ने सिद्धि सोनी को 15-10, 15-5 से तथा ईशिता श्रीवास्तव ने मिष्ठि शर्मा को 15-6, 17-15 से हराया। बालिका अंडर 13 एकल में तनिष्का मिही वर्मा ने देवांशी को 15-2, 15-5 से, कनिष्का संजीव ने समृद्धि को 15-6, 15-11 से, हरिप्रिया ने अनुष्का गोलाश को 15-11, 15-13 से, संजना ने तृषा राजपूत को 15-5, 15-10 से, तनिष्का ने सिया को 15-8, 15-9 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। बालिका अंडर 15 एकल मुकाबले में अदील खान ने देवांशी करोलिया को 15-10, 15-10 से, प्रियंका पंत ने पलक को 15-3, 15-1 से, सरन्या ने रिमझिम को 15-12, 15-6 से हराया। बालिका अंडर 17 एकल में प्रियंका पंत ने प्रियशा नारंग को 15-3, 15-6 से हराया। बालिका एकल अंडर 19 में प्रियंका पंत ने अक्षिता को 15-4, 15-3 से हरा दिया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles