नई दिल्ली: आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियंस चेन्नई सुपर किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से चेपॉक स्टेडियम में होगा। इस सीजन में कई दिलचस्प मुकाबले देखने को मिल सकते हैं। कुछ टीमों के बीच और कुछ खिलाड़ियों के बीच जंग देखने को मिल सकती है। हार्दिक पांड्या जब अपनी पुरानी टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ उतरेंगे तो मुकाबला देखने लायक होगा। वहीं, पैट कमिंस जब कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उतरेंगे तो भी वह मैच दिलचस्प रहेगा। वहीं, विराट कोहली-जसप्रीत बुमराह, महेंद्र सिंह धोनी और मिचेल स्टार्क के बीच बैट और बॉल की जंग भी देखने लायक होगी। हम आपको इस खबर में उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने आईपीएल में 145+ किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी गई गेंद पर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
1. विराट कोहली
विराट कोहली ने इस लीग में 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ज्यादा की तेजी से फेंकी गई गेंद पर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने ऐसी गेंदों पर 137 रन बनाए हैं और तीन बार वह आउट हो चुके हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 129.3 का रहा। वहीं, विराट ने 45.6 की औसत से रन बनाए हैं। विराट ओपनिंग के लिए उतरते हैं और इस बार भी उन्हें यही जिम्मेदारी दी जा सकती है। विराट पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में हैं और उन्हें आउट करना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं होगा।
2. शिखर धवन
धवन आईपीएल के सबसे ज्यादा कंसिस्टेंट बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने इस लीग में कई फ्रेंचाइजी के लिए खूब रन बनाए हैं। फिलहाल वह पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं। तेज गेंदबाजों को खेलने के मामले में धवन का भी कोई तोड़ नहीं है। उन्होंने इस लीग में 145+ किमी प्रति घंटे की रफ्तार की रफ्तार से फेंकी गई गेंदों पर 130 रन बनाए हैं और दो बार आउट हुए हैं। इस दौरान उनका औसत 65 का और स्ट्राइक रेट 160.5 का रहा है, जो कि शानदार है।
3. क्रिस गेल
गेल अब आईपीएल में नहीं हैं। हालांकि, जब वह खेलते तो हर टीम बाकी सारी प्लानिंग छोड़कर उन्हें आउट करने में जुट जाती थी। गेल ऐसे खिलाड़ी थे जो अपने दम पर पूरा मैच पलटने की क्षमता रखते थे। उन्होंने इस तरह की गेंदों पर 127 रन बनाए हैं और एक बार आउट हुए हैं। इस दौरान उनका औसत 127 का रहा और स्ट्राइक रेट 154.9 का रहा।
4. रोहित शर्मा
रोहित ने आईपीएल में 145+ किमी प्रति घंटे की रफ्तार की गेंदों पर 114 रन बनाए हैं, लेकिन चार बार आउट भी हुए हैं। उनका औसत 28.5 का रहा है और स्ट्राइक रेट 139 का रहा है। रोहित 2013 के बाद पहली बार सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर आईपीएल खेलते नजर आएंगे। वह मुंबई से ही खेलते दिखेंगे, लेकिन इस टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में है।
5. एमएस धोनी
धोनी का भी आईपीएल में तेज गेंदबाजों के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने इस लीग में 145+ किमी प्रति घंटे की रफ्तार की गेंदों पर 110 रन बनाए हैं और दो बार आउट हुए हैं। इस दौरान उनका औसत 55 का रहा। वहीं, धोनी ने 180.3 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
145+ किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी गई गेंद आईपीएल में बहुत ज्यादा नहीं हैं या वैसी हर गेंद पर रन नहीं बने। इस वजह से बल्लेबाजों के रन कम बने और स्ट्राइक रेट बेहतर हो गया।