नई दिल्ली: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 के फाइनल में रविवार (16 मार्च) को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह और वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज टीनो बेस्ट के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। इंडिया मास्टर्स ने फाइनल में वेस्टइंडीज मास्टर्स को हराकर टूर्नामेंट के पहले संस्करण का खिताब अपने नाम किया।
इंडिया मास्टर्स की पारी के दौरान 13वें ओवर के बाद युवराज और टीनो के बीच बहस हुई क्योंकि वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अपना ओवर पूरा करने के बाद मैदान से बाहर जाना चाहते थे। हालांकि, युवराज ने इस मुद्दे के बारे में अंपायर को बताया और टीनो को मैदान पर वापस लौटना पड़ा, जिससे वह नाराज हो गए।
वेस्टइंडीज के खिलाड़ी युवराज की ओर बढ़े और उनके बीच बहस हो गई। दोनों एक-दूसरे की ओर उंगलियां से इशारा करते और कुछ बोलते देखे गए। स्थिति को गंभीर होते देख अंपायर और वेस्टइंडीज मास्टर्स के कप्तान ब्रायन लारा ने बीच-बचाव करके मामले को शांत किया।
युवराज ने 11 गेंद पर नाबाद 13 रन की पारी खेली और इंडिया मास्टर्स को 17.1 ओवर में 149 रन का लक्ष्य हासिल करने में मदद की। भारतीय टीम की शुरुआत अंबाती रायुडू और कप्तान सचिन तेंदुलकर के बीच शानदार ओपनिंग स्टैंड से हुई, जिन्होंने पहले विकेट के लिए 47 गेंदों पर 67 रन जोड़े।