नई दिल्ली: सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में इंडिया मास्टर्स ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 के फाइनल में ब्रायन लारा की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज मास्टर्स को 4 विकेट से हरा दिया और खिताब अपने नाम किया। तेंदुलकर की कप्तानी में इंडिया ने कमाल किया और इस लीग से पहले सीजन में अपनी बादशाहत दिखाई। फाइनल में भारत की जीत में सबकी अहम भूमिका रही, लेकिन अंबाती रायुडू की बैटिंग खास रही और उनकी पारी से भारत को जीत मिली। अंबाती अपनी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में इंडिया ने गजब का प्रदर्शन किया और इस टीम ने सिर्फ एक मैच पूरे टूर्नामेंट के दौरान गंवाया। अन्य सभी मुकाबलों में भारत को जीत मिली। इस लीग में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर की बात करें तो इसमें युवराज सिंह और सचिन तेंदुलकर पर अंबाती रायुडू भारी पड़े और फाइनल में खेली 74 रन की पारी के दम पर वो दोनों से आगे निकल गए। फाइनल से पहले भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर युवराज सिंह थे और दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर थे, लेकिन फाइनल के बाद तस्वीर पूरी तरह से बदल गई और अंबाती पहले नंबर पर, सचिन दूसरे जबकि युवराज सिंह तीसरे नंबर पर आ गए।
भारत के लिए अंबाती ने बनाए सबसे ज्यादा रन
इस लीग में भारत के लिए अंबाती ने सबसे ज्यादा रन बनाए और उन्होंने 6 मैचों में 47.00 की औसत के साथ 188 रन बनाए जबकि सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे और इंडिया की कप्तानी करने वाले सचिन ने 6 मैचों में 30.17 की औसत के साथ 181 रन ठोके। अंबाती का स्ट्राइक रेट इन मैचों में 142.42 का रहा जबकि सचिन का औसत 153.39 का रहा। युवराज सिंह की बात करें तो उन्होंने 6 मैचों में 179.00 की औसत के साथ 179 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 184.54 का रहा। युवराज ने 6 मैचों में 14 चौके और 13 छक्के लगाए।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फाइनल मैच में लारा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था और फिर इस टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 148 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 17.1 ओवर में 6 विकेट पर 149 रन बनाकर मैच जीत लिया। फाइनल में भारत की तरफ से कप्तान सचिन तेंदुलकर ने 18 गेंदों पर एक छक्का और 2 चौकों की मदद से 25 रन की पारी खेली जबकि युवराज सिंह ने 11 गेंदों पर एक चौके की मदद से नाबाद 13 रन की पारी खेली। स्टुअर्ट बिन्नी भी 16 रन बनाकर नाबाद रहे।