रायपुर: वेस्टइंडीज मास्टर्स ने एक बार फिर पुराने सुनहरे दिनों की याद दिला दी। लेंडल सिमंस की धमाकेदार शतकीय पारी, कप्तान ब्रायन लारा का क्लासिक खेल और रवि रामपॉल की घातक गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज मास्टर्स ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) 2025 में मंगलवार को साउथ अफ्रीका मास्टर्स को 29 रन से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज मास्टर्स ने 200/5 रन बनाए। टीम की शुरुआत खराब रही, जब ड्वेन स्मिथ (5) और विलियम पर्किंस (5) जल्दी आउट हो गए। लेकिन इसके बाद लेंडल सिमंस और कप्तान ब्रायन लारा ने पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 125 रनों की शानदार साझेदारी की।सिमंस ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 31 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और 54 गेंदों में शतक भी जड़ा। उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और 5 छक्के लगाए। वहीं, लारा ने भी पुराने दिनों की याद दिलाते हुए 29 रन बनाए और कुछ खूबसूरत शॉट्स खेले। हालांकि मखाया एनटीनी ने वेस्टइंडीज को दो झटके दिए, पहले सिमंस (108 रन, 59 गेंद) को आउट किया और फिर अगली ही गेंद पर एश्ले नर्स को चलता किया।
इसके बाद चाडविक वॉल्टन (38 नाबाद, 16 गेंद) ने अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए छह बड़े छक्के लगाए और टीम का स्कोर 200 तक पहुंचाया।
जवाब में साउथ अफ्रीका मास्टर्स ने भी तेज शुरुआत की। विकेटकीपर रिचर्ड लेवी ने 44 रन बनाए। लेकिन शुरुआती विकेट गिरने से उनकी लय टूट गई। इसके बाद जैक कैलिस (45) और जैक रूडोल्फ (39) ने 78 रनों की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की। लेकिन जैसे ही खेल साउथ अफ्रीका के पक्ष में जाता दिखा, लेंडल सिमंस ने रूडोल्फ को आउट कर वेस्टइंडीज को बड़ी सफलता दिलाई।इसके बाद रवि रामपॉल ने अपने दूसरे स्पेल में कहर बरपाया। उन्होंने महज पांच गेंदों के अंदर जैक कैलिस, फरहान बेहरेडियन और डेन विलास को पवेलियन भेज दिया। रामपॉल ने पहले हाशिम अमला (3) को आउट किया था और बाद में रयान मैक्लारेन को आउट कर पांच विकेट पूरे किए। रामपॉल ने अपने चार ओवर में 26 रन देकर 5 विकेट लिए और साउथ अफ्रीका मास्टर्स की टीम 171/8 पर सिमट गई।
इस हार के साथ साउथ अफ्रीका मास्टर्स का आईएमएल 2025 में सफर समाप्त हो गया, जबकि वेस्टइंडीज मास्टर्स सेमीफाइनल में पहुंच गई।
संक्षिप्त स्कोर:
वेस्टइंडीज मास्टर्स: 200/5 (लेंडल सिमंस 108, चाडविक वॉल्टन 38* नाबाद, ब्रायन लारा 29; गार्नेट क्रूगर
2/14, मखाया एनटीनी 2/34)
साउथ अफ्रीका मास्टर्स: 171/8 (जैक कैलिस 45, रिचर्ड लेवी 44, जैक रूडोल्फ 39; रवि रामपॉल 5/26)
परिणाम: वेस्टइंडीज मास्टर्स ने 29 रन से जीत दर्ज की।
(दीपक शर्मा – विशेष संवाददाता)