नई दिल्ली: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20, 2025 में भी इंग्लैंड की हालत खराब है। वह लागातर 2 मैच हारकर अंक तालिका में आखिरी स्थान पर है। इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 के 5वें मैच में गुरुवार (27 फरवरी) को क्रिस गेल की अगुआई वाली वेस्टइंडीज मास्टर्स ने 8 रन से इंग्लैंड मास्टर्स को हरा दिया। इससे पहले सचिन तेंदुलकर की अगुआई वाली इंडिया मास्टर्स ने इंग्लैंड मास्टर्स को हराया था।
इंग्लैंड मास्टर्स ने नवी मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में वेस्टइंडीज को पहले बैटिंग का न्योता दिया। वेस्टइंडीज के लिए कप्कान क्रिस गेल ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 39 रन बनाए। ड्वेन स्मिथ ने 25 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 35 रन बनाए। क्रिर्क एडवर्ड्स और चैडविक वाल्टन 9-9 रन बनाकर आउट हुए।
मोंटी पनेसर ने 3 और क्रिस स्कोफील्ड ने 2 विकेट लिए
नरसिंह देवनरायण ने 23 गेंद पर नाबाद 35 रन बनाए। एश्ले नर्स ने 13 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 29 रन ठोक दिए। दिनेश रामदिन 8 रन बनाकर आउट हुए। जेरोम टेलर 1 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड के लिए मोंटी पनेसर ने 3 और क्रिस स्कोफील्ड ने 2 विकेट लिए। क्रिस ट्रेमलेट ने 1 विकेट लिए। हालांकि, उन्होंने 48 रन दिए। उनके अलावा टिम ब्रेसनन ने भी 48 रन दिए।
इंग्लैंड मास्टर्स की पारी
इंग्लैंड मास्टर्स के लिए फिल मस्टर्स ने 35 और क्रिस स्कोफील्ड ने 32 रन की पारी खेली। इसके अलावा क्रिस ट्रेमलेट ने 26 और स्टुअर्ट मिकर ने 10 गेंद पर 24 रन की पारी खेली। कप्तान इयोन मोर्गन ने 13 गेंद पर 22 रन बनाए। टिम एम्ब्रोस 3, डारेन मैडी 14 और टिम ब्रेसनन 5 रन बनाए। मोंटी पनेसर 1 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज के लिए जेरोम टेलर, रवि रामपाल और सुलेमान बेन ने 2-2 विकेट लिए। एश्ले नर्स और ड्वेन स्मिथ ने 1-1 विकेट लिए।