नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट कितने खतरनाक खिलाड़ी थे ये सबको पता है। एडम गिलक्रिस्ट गेंदबाजों की बेरहमी से पिटाई करने के लिए साथ ही बेहद आक्रामक अंदाज में खेलते हुए तेज गति से रन बनाने के लिए जाने जाते थे। गिलक्रिस्ट ने जब तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला तब तक वो गेंदबाजों के लिए बड़ी परेशानी बने रहे और जब वो ऋषभ पंत को खुद से आक्रामक बल्लेबाज बता रहे हों तो जाहिर है इस भारतीय बल्लेबाज में कोई तो बड़ी बात है।
मुझसे ज्यादा आक्रामक हैं पंत
ऋषभ पंत का भी बल्लेबाजी स्टाइल काफी आक्रामक है और बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 109 रन की पारी खेली। पंत की बल्लेबाजी से प्रभावित एडम गिलक्रिस्ट ने उनकी जमकर तारीफ की और क्रिकेट डॉट कॉम पर बात करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि वह मुझसे ज्यादा आक्रामक है। मैंने उस समय आक्रामक खेल खेला था, लेकिन ऋषभ निडर दिखते हैं। मुझे जो पसंद है वह यह है कि वह कभी-कभी ब्रेक पर पैर रखते हैं और थोड़ा दबाव झेलते हैं और इसलिए वह एक बेहतरीन खिलाड़ी है।
मैच विजेता हैं पंत
गिलक्रिस्ट ने आगे कहा कि लोग ऋषभ पंत के खेल को देखने के लिए पैसे देते हैं और मैं उन्हें क्रिकेट खेलते हुए देखने के लिए खुशी-खुशी पैसे चुकाने के लिए तैयार हूं। पंत जो कुछ भी करते हैं उसमें वो बेहतरीन हैं साथ ही मैदान पर वो बहुत ही मजाकिया हैं साथ ही बेहद मजेदार भी हैं। उन्हें पता है कि एक गंभीर खेल को मजेदार तरीके से किस तरह से खेला जा सकता है। वो मैच विजेता खिलाड़ी हैं साथ ही बेहद जिम्मेदार भी हैं। आपको बता दें कि पंत ने टेस्ट में लंबे समय के बाद वापसी करने के बाद शतक लगाया और ये उनके टेस्ट करियर का छठा शतक था। वो अब भारत की तरफ से टेस्ट में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने और एमएस धोनी की बराबरी कर ली। एमएस धोनी ने भारत के लिए बतौर विकेटकीपर 6 शतक लगाए थे।