भोपाल.
मशरूम वर्ल्ड सीनियर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता के ख़िताबी मुकाबले मे आज रोमांचक मैच मे मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी ने आरसीसी को 10 रन से हरा ख़िताब पर कब्ज़ा कर लिया। आरसीसी ने टॉस जीतकर पहले गेन्दबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी ने निर्धारित 20 ओवर मे 7 विकेट खोकर 160 रन बनाए जिसमे ज़ैद ने 40, प्रियांशु प्राण ने 39, प्रारब्ध मिश्रा ने 30 जबकि ओजस्व यादव और पियूष सिंह ने 12-12 रन की पारी खेली। आरसीसी की तरफ से संदीप, संकेत, जामरान, ज़ीशान और मोहित झावा ने एक-एक विकेट लिया।
जवाबी पारी खेलने उतरी आरसीसी की पूरी टीम 19.4 ओवर मे 150 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। आयुष यादव ने शानदार 46, अभिषेक सिंह ने 28, पलाश ने 27, संस्कार ने 17 और जय देवनानी ने 15 रन की पारी खेली। मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी की तरफ से शिवांश ने 5, प्रारब्ध ने 3 और अरबाज़ ने एक विकेट लिया। इस तरह प्रतियोगिता का ख़िताब मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी ने आरसीसी को 10 रन से हरा कर जीत लिया। शिवांश को मेन ऑफ़ द फ़ाइनल चुना गया।
पुरुस्कार वितरण ध्रुव नारायण सिंह अध्यक्ष बीडीसीए ने किया इस अवसर पर बीडीसीए क सह सचिव शान्ति जैन, उपाध्यक्ष डॉ सुशील सिंह ठाकुर, अविनाश पाठक, कोषाध्यक्ष सी एस धाकड़, सी आई हुंडई के मार्केटिंग हेड सौरभ जाट, डॉ बृजेश श्रीवास्तव समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
यह रहें सर्वश्रेष्ठ
- सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी : अंकुश सिंह
- सर्वश्रेष्ठ गेन्दबाज़ : शिवांश चतुर्वेदी
- सर्वश्रेष्ठ फिल्डर : आयुष यादव
- सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर : प्रणव राय
- मेन ऑफ़ द सीरीज : शिवांश चतुर्वेदी