19.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

बैडमिन्टन प्रतियोगिता में यश दवे, अनुष्का गोलाश व प्रियंका पंत ने तीन-तीन खिताब जीते

भोपाल। यश दवे, अनुष्का गोलाश व प्रियंका पंत ने अपने उत्कृष्ट खेल के सहारे पहली विजय नामदेव स्मृति भोपाल जिला बैडमिन्टन प्रतियोगिता में तीन-तीन खिताब अपनी झोली में डाले। अग्निश्वर, आयुष, युवान, प्रभाव, कुशाग्र, ओजस, आशीष, यशकांत, इलक्या, प्रियंका ने भी खिताबी मुकाबले जीते। प्रतियोगिता उडान स्पोर्ट्स अकादमी, अयोध्या बायपास रोड के दो बैडमिन्टन कोर्टों पर खेली गई।
पुरस्कार वितरण श्री मुकुल गुप्ता, एसडीएम, संजय पाठक, उप संचालक, उद्योग विभाग, एनके गोयल, संचालक, उडान स्पोर्ट्स अकादमी और एस नामदेव, वर्ल्ड मास्टर्स चैम्पियनशिप के सिल्वर मैडलिस्ट बसंत कुमार सोनी, विनय सिंह मथारू ने किया। इस अवसर पर कोच हर्षदीप सिंह, हिलाल जाफरी ने अतिथियों का स्वागत किया।
बालक वर्ग में प्रतिभावान यश दवे ने अंडर 13 एकल के खिताबी मुकाबले में ईशांत पंत को 12-15, 15-7, 15-11 से हराया। इस वर्ग के युगल फायनल में प्रभाव बरवाड के साथ मिलकर आर्यन शर्मा व हर्षुल नारंग की जोडी को 15-11, 15-7 से पराजित किया। अंडर 15 एकल फायनल में यश ने ओजस वार्ष्णेय को 15-11, 15-10 से हराकर तीसरा खिताब अपनी झोली में डाला। बालिका वर्ग में अनुष्का गोलाश ने अंडर 11 फायनल में ईशिता को 15-3, 15-4 से अंडर 13 में तनिष्का वर्मा को 15-9, 15-3 तथा अंडर 15 युगलल फायनल में प्रियंशा नारंग को साथ लेकर संजना व तनिष्का की जोडी को कांटे के मुकाबले में 12-15, 15-10, 15-11 से हराकर तीन खिताब अपने नाम किये। बालिका वर्ग में ही प्रियंका पंत ने अंडर 15 एकल फायनल में प्रियंशा नारंग को 15-3, 15-9 से अंडर 17 एकल फायनल में देवांशी को 15-5, 15-2 से तथा अंडर 19 एकल फायनल में गरिमा संजीव को थोडा संघर्ष के पश्चात 15-12, 15-13 से हराकर तिहरी सफलता अपने लिए अर्जित की।
बालक वर्ग के अन्य खिताबी मुकाबलों में अंडर 9 एकल में आयुष पंजियारा ने ओम को 15-8, 12-15, 15-13 से, अंडर 11 एकल में युवान कृष्ण कोहली ने ईशांत पंत को 15-10, 16-14 से, अंडर 15 युगल में कुशाग्र गोलाश व ओजस वार्ष्णेय ने आनंद शर्मा व हार्दिक कुमार की जोडी को 15-11, 15-13 से, अंडर 17 एकल में आशीष प्रधान ने अग्निश्वर मुखर्जी को 13-15, 15-10, 15-11 से, अंडर 17 युगल में अग्निश्वर मुखर्जी ने यशकांत सिंह ने हर्ष व जशदीप को 15-11, 15-5 से तथा अंडर 19 एकल में अग्निश्वर मुखर्जी ने यशकांत सिंह को 15-6, 15-9 से हराकर खिताबी जीत दर्ज की। बालिका वर्ग के अन्तर्गत अंडर 9 एकल फायनल में इलक्या शिवेन्द्रन ने कायना गोयल को 15-8, 15-5 से हराकर भोपाल चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles