भोपाल। डीजीपी इलेवन, आरसीसी, जीआईए और अरेरा क्रिकेट अकादमी ने 18वें अखिल भारतीय मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने-अपने मुकाबले जीत लिए हैं। ओल्ड कैंपियन मैदान पर डीजीपी इलेवन ने पहले खेलते हुए 8/161 रन बनाए। उसकी ओर से राजेंद्र ने सर्वाधिक 37 रनों की पारी खेली। विशाल को तीन विकेट मिले। जवाब में कमर्शयल टैक्स 5/140 रन ही बना सकी। इसमें पीयूष (55) ने अर्धशतकीय पारी खेली। जबकि राजीव ने 45 रन बनाए।
समीर और आदर्श को दो-दो विकेट मिले। राजेंद्र को मैन ऑफ मैच चुना गया। आरसीसी ने पहले खेलते हुए 10/141 रन का स्कोर बनाया। जवाब में जय हिंद 8/136 रन ही बना सकी। ऋषि ने 93 रन की पारी खेली, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। आरसीसी के मुस्लिम अली ने 5 विकेट झटके। उन्हें मैन ऑफ मैच चुना गया। अन्य मुकाबलों में जीआईए ने एम्स को सात विकेट से हराया। रोहन मैन ऑफ मैच रहे। साथ ही अरेरा अकादमी ने मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी बी को नौ विकेट से हराया। यश को मैन ऑफ मैच चुना गया। कमर्शियल टैक्स विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर एसडी रिछारिया ने खिलाड़ियों को ट्रॉफियां प्रदान की।