भोपाल। कर्मवीर सेना द्वारा ओल्ड केम्पियन पर चल रहे गोविन्द गोयल डे नाइट क्रिकेट दूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में बी.एम.सी.सी. एवं हरीशर्मा क्लब के बीच खेला गया जिसमें बी.एम.सी.सी. ने 15 रनो से जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। बी.एम.सी.सी. के साद बग्गढ़ का तीन विकेट के लिए मैनआफ द मैच पुरस्कार, मुख्य अतिथि- अरेरा क्रिकेट अकेडमी के सचिव एवं वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी हेमन्त कपूर ने प्रदान किया।
इस अवसर पर हरिशर्मा क्लब के आयोजन समिति के अध्यक्ष आशीष श्रवण, उपाध्यक्ष रवि करोसिया एवं सचिव हीरालाल श्रीवास मौजूद थे।
हरीशर्मा क्लब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया। बी.एम.सी.सी. ने बल्लेबजी करते हुए20 ओवर में 92 रनो का लक्ष्य रखा, लिसमे चीनी ने 27, अंकुश ने 17 और फैजान ने 10 रनों का योगदान दिया। जवाब में हरीशर्मा क्लब की ओर से अभिषेक ने 33, सृजन खरे ने 9रन बनाये, पूरी टीम 17.5 ओवर में 78 रनों पर ऑल आउट हो गई। हरीशर्मा के गेंदबाज शुभम झावा, विनोद पाल एवं मिद्रल ने 1-1 विकेट लिया वही बी.एम.सी.सी. के गेंदबाज साद बग्गढ़ ने 3, हिमांशु ने 2 एवं अरविन्द ने 1 विकेट लिया।