23.5 C
New Delhi
Sunday, May 4, 2025

सीए 11 सेमीफायनल में और बीएसएसएस क्वार्टर फायनल में

भोपाल । खेल संस्कार गु्रप द्वारा ओल्ड कैम्पियन मैदान पर खेली जा रही चौथी आई.सी.पी.एल क्रिकेट प्रतियोगिता ओरियण्टल कप में आज 2 मुकाबले खेले गए जिसमें पहला मुकाबला कार्पोरेट ग्रुप का सीए 11 एवं एमपीसीजी न्यूज के बीच खेला गया जिसमें टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एमपीसीजी न्यूज की टीम ने धर्मेन्द्र के 29 एवं पवन के 34 रनो की मदद से 19.1 ओवरो में 146 रनो पर आलआउट हो गई सीए 11 की और से रविन्दर ने 3 विकेट लिए 147 रनो का पीछा करने उतरी सीए 11 की टीम ने रविन्दर के 64 और षिवम के 42 रनो की मदद से 16.4 ओवरो में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया एमपीसीजी न्यूज की और से दीपक वाजपेयी ने 2 विकेट लिए इस प्रकार यह मैच सीए 11 ने 7 विकिट से जीतकर कार्पोरेट ग्रुप के सेमीफायनल में जगह बनाई मैन आफ द मैच सीए 11 के रविन्दर को दिया गया ।
दूसरा मुकाबला कालेज ग्रुप का बीएसएसएस कालेज और आईसेक्ट कालेज की बीच खेला गया जिसमें टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आईसेक्ट कालेज की टीम 14.5 ओवरो में 48 रनो पर आलआउट हो गई बीएसएसएस कालेज की और से आशीष सेंगर ने 3 ओवरो में 7 रन देकर 3 विकेट लिए एवं दलराज सिंह ने 4 ओवरो में 17 रन देकर 3 विकेट लिए 49 रनो का पीछा करने उतरी बीएसएसएस कालेज की टीम ने अम्बर हसन के 22 एवं अंकित के 19 रनो के सहारे 1 विकेट के नुकसान पर 6 ओवरो में लक्ष्य प्राप्त कर लिया इस प्रकार यह मैच बीएसएसएस कालेज ने 9 विकेट से जीता मैन आफ द मैच बीएसएसएस कालेज के आषीष सेंगर को दिया गया । इस अवसर पर हमारे बीच चेयरमैन एम0के0पोण्डा ग्रुप सुमित पोण्डा, सूरज बागजई एवं आयोजन सचिव सागर रायकवार उपस्थित थे जिन्होने मैन आफ द मैच खिलाडियों को पुरस्कृत किया ।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles