भोपाल। नायर इमाम के दोहरे प्रदर्शन के बदौलत यहां ट्रूबा ने राधारमण के खिलाफ खेले गए रोमांचक मुकाबले में 4 रन से जीत दर्ज की। ट्रूबा के नायर इमाम को मैन ऑफ द मैच दिया गया। जबकि ट्रूबा के ही शारिक को पूरे टूर्नामेंट में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए मैन आॅफ द सीरिज का खिताब दिया गया।
राधारमण ग्रुप के परिसर में खेली जा रही राधारमण आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज फ़ाइनल मुक़ाबला राधारमण और ट्रूबा काॅलेज के बीच खेला गया। ट्रूबा ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए। राधारमण की टीम ने इस लक्ष्य का तेजी से पीछा किया किंतु 4 रनों के अंतर से जीत से चूक गई। ट्रूबा के नायर इमाम ने 19 रन बनाए और साथ ही 2 विकेट भी हासिल किए राधारमण के अर्जुन को बल्लेबाजी के लिए बेस्ट बेट्समेन तथा अरविंद को गेंदबाजी के लिए बेस्ट गेंदबाज का खिताब दिया गया।
टूर्नामेंट समाप्ति पर आयोजित समारोह में राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि खेल में हार जीत से ज्यादा महत्वपूर्ण होता है अनुशासन और खेल भावना। इस बात को हमेशा प्रत्येक विद्यार्थी को खेल के साथ साथ अपने जीवन में भी अपनाना चाहिए।
फाइनल मैच के पूर्व राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर मैच आरंभ करने की घोषणा की। उल्लेखनीय है कि 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक राधारमण परिसर में राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जायेगा जिसमें प्रदेश के विभिन्न नोडल की टी
उल्लेखनीय है कि 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक राधारमण परिसर में राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जायेगा जिसमें प्रदेश के विभिन्न नोडल की टी