भोपाल। जनसंपर्क ने स्वदेश को सात विकेट से हराकर 22वें आईईएस पब्लिक स्कूल इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2018 में लगतार दूसरी जीत दर्ज की है। दिन के दूसरे मैच में जनचर्चा ने राष्ट्रीय उदय को 51 रनों से हराया। ओल्ड कैंपियन मैदान पर मंगलवार को पहले मैच में स्वदेश ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 193 रन बनाए। इसमें मो गनी और नीलेश ने 38-38 रन बनाए। जबकि पीयूष रंजन मिश्रा ने 32 और कप्तान अक्षत शर्मा ने 27 रनों का योगदान दिया। कमलेश को दो विकेट मिले। जवाब में जनसंपर्क ने जरूरी रन 19.4 ओवर में तीन विकेट पर बना लिए। इसमें नवल यादव ने अविजित 95 रन बनाए। जबकि कमलेश राठौर ने 34 रनों का योगदान दिया। आदिल ने 28 और जैद ने 21 रन बनाए। दूसरे मैच में जनचर्चा ने 16 ओवर के खेल में चार विकेट पर 174 रन बनाए। इसमें विवेक सूर्य ने 72 रन बनाए। जबकि ज्योतिरादित्य सिंह ने 37 रनों का योगदान दिया। जवाब में राष्ट्रीय उदय की टीम छह विकेट पर 123 रनों तक पहुंच सकी। इसमें समीर ने 35, विवेक कुशवाह ने 33 और चिंटू ने 24 रन बनाए। संकेत दुबे ने तीन विकेट लिए। संकेत और नवल यादव डीजिआना मैन आफ द मैच चुने गए। उन्हें एसपीजी के चेयरमैन एएस सिंहदेव और हॉकी ओलिंपियन समीर दाद ने पुरस्कृत किया।
आज के मैच
दैनिक भास्कर- दैनिक जागरण सुबह 9.00 बजे
भेल टाइम्स- नेपालदूत 12.30 बजे