भोपाल। राजधानी के शिवम सिंह, मोहन कनौजिया और हिमांशु शर्मा ने सीनियर नेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीते हैं। रोहतक में आयोजित इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने चार स्वर्ण, एक रजत और नौ कांस्य सहित कुल 14 पदक जीते हैं।
लाइट कांटेक्ट में हिमांशु शर्मा ने +94 किग्रा में तमिलनाड़ु के खिलाड़ी को और शिवम सिंह ने 65 किग्रा में तेलंगाना को हराकर स्वर्ण पदक जीते हैं। शिवम ने लाइट कांटेक्ट और किक लाइट में स्वर्ण जीते। वहीं मोहन कनौजिया ने भी स्वर्णिम सफलता हासिल की।
आकाश अहिरवार को -75 किग्रा में रजत पदक से संतोष करना पड़ा। जबकि अनिकेत, वीरम दांगी, अख्तर अली, तरुण धाकड़, पीयूष सिंह, कमल किशोर, असलम खान, भविष्य और गौतम ने अपने-अपने भारवर्ग में कांस्य पदक जीते। सभी खिलाड़ी अमिताभ श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में हिस्सा ले रहे हैं।
पुरस्कार वितरण के बाद ग्रुप फोटो सेशन में हिस्सा लेते भोपाल के खिलाड़ी।