भोपाल। प्रशांत सिंह के डबल गोल से भोपाल संभाग ने नर्मदापुरम को 3-1 से हराकर राज्य शालेय फुटबॉल (अंडर-17) प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। जबकि भोपाल की बालिकाओं ने इंदौर के साथ 1-1 से ड्रा खेला। सिवनी में बुधवार को भोपाल के लड़कों ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले के शुरुअात में ही अपने इरादे जाहिर कर दिए। टूर्नामेंट में तीनों लीग मुकाबले जीतने के बाद आत्मविश्वास से भरी भोपाल टीम के खिलाड़ियों ने मैच की शुरुआत से ही आक्रामक रूख अपनाया और तेज हमले शुरू कर दिए। इससे उसे सातवें मिनट में ही सफलता मिल गई, जब देवांश रघुवंशी ने धमाकेदार गोलकर 1-0 की बढ़त दिला दी। उसके कुछ ही मिनट बाद (11वें) भोपाल के ही तेजतर्रार स्ट्राइकर प्रशांत सिंह ने गोलकर बढ़त को दाेगुना कर दिया। नर्मदापुरम की टीम पांच मिनट में दो गाेल खा जाने के सदमे से उबरी भी नहीं थी कि प्रशांत ने एक और गोल ठोक दिया। यह गोल 13वें मिनट में आया। इसी स्कोर पर मध्यांतर हो गया।
हॉफ के बाद बदली दोनों टीमें ने रणनीति
हॉफ टाइम के बाद दोनों ही टीमों ने अपनी-अपनी रणनीति में बदलाव किया। भोपाल जहां सुरक्षात्मक शैली में खेलती नजर आई, वहीं नर्मदापुरम ने आक्रामक रुख अपनाया। आखिरी छणों में नर्मदापुरम के आर्यन भोपाल के मजबूत डिफेंस को भेदने में कामयाब हो गए, लेकिन यह गोल टीम की जीत या बराबरी के लिए काफी नहीं था और भोपाल टीम 3-1 की जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गई। इस टीम के कोच अजीत हैं।