32.1 C
New Delhi
Wednesday, May 7, 2025

भारत और इंग्लैंड 5 टेस्ट का आखरी मुकाबले में भारत ने रोहित-शुभमन के शतक से 255 रन की लीड बनाई

धर्मशाला
धर्मशाला के दौरान पर भारत और इंग्लैंड 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेल रही है। भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 255 रन की लीड हासिल कर ली है। इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। लेकिन इंगलैंड पहली पारी में 218 रन ही बना पाई। जैक क्रॉली ने 76 रनों का योगदान दिया। जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतक लगाकर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति तक पहुंचा दिया। खेल का दूसरा दिन समाप्त होने के बाद भारतीय टीम 8 विकेट खोकर 473 रन बना चुकी है। क्रीज पर जसप्रीत बुमराह 19 तो कुलदीप यादव 27 रन बनाकर खड़े हैं। जबकि लीड 255 की हो चुकी है।

 भारत पहली पारी : 473/8 (120 ओवर)
टीम इंडिया को टूर्नामेंट के लीडिंग स्कोरर यशस्वी जयसवाल और रोहित शर्मा ने अच्छी शुरूआत दी। टूर्नामेंट में दो दोहरे शतक लगा चुके जायसवाल ने धर्मशाला में भी अपने बल्ले का लोहा मनवाया और ताबड़तोड़ शॉट लगाए। जायसवाल जब 58 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 57 रन बनाकर आऊट हो गए तो पारी को रोहित शर्मा और शुभमन गिल आगे ले गए। दोनों ने शतक लगाए। रोहित ने जहां 162 गेंदों पर 13 चौके और 3 छक्कों की मदद से 103 रन बनाए तो वहीं, शुभमन गिल ने 150 गेंदों पर 12 चौके और 5 छक्कों की मदद से 110 रन बनाए। इसके बाद देवदत्त पडि्डकल आौर सरफराज ने पारी को आगे बढ़ाया। 60 गेंदों पर 56 तो देवदत्त ने 103 गेंदों पर 65 रन बनाए। इसके बाद रविंद्र जडेजा और ध्रुव ज्यूरेल 15-15 रन बनाकर आऊट हो गए। अश्विन खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए। इसके बाद बुमराह और कुलदीप ने बल्ला थामा और दूसरे दिन के अंत तक नाबाद खड़े रहे।

इंग्लैंड पहली पारी : 218-10 (57.4 ओवर)
इससे पहले इंग्लैंड ने बल्लेबाजी की शुरूआत शानदार की लेकिन कुलदीप यादव (5/72) और रविचंद्रन अश्विन (4/51) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने मेहमान टीम को पहली पारी में 218 रन पर ढेर कर दिया। इंग्लैंड की तरफ से जैक क्रॉली एक मात्र सफल बल्लेबाज साबित हुए जिन्होंने 108 गेंदों पर 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 79 रन बनाए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles