भोपाल.
स्पोर्ट्स क्लब ऑफ़ भोपाल द्वारा आयोजित मशरूम वर्ल्ड मास्टर्स (वेटरन ) कप क्रिकेट प्रतियोगिता में आज दूसरा सेमीफाइनल मैच आईपीसीए और भोपाल पुलिस के मध्य खेला गया जिसमे आईपीसीए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर मे 4 विकेट खोकर 253 रन बनाए जिसमे परवेज़ उल्ला ने शानदार शतक107 रन, जेपी यादव ने 69 रन, अब्दुल अकील ने 29 रन जबकि जामरान ने नाबाद 23 रनो की पारी खेली।
भोपाल पुलिस की तरफ से सुशील ने दो जबकि सुनील और सोनू ने एक एक विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी भोपाल पुलिस की पूरी टीम 14.2 ओवर मे 50 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। बिट्टू ने 14 और अम्बिया ने 10 रन बनाए। आईपीसीए की तरफ से मुश्ताक ने शानदार गेन्दबाज़ी करते हुए 7 रन देकर 3 विकेट जबकि जामरान ने 4 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि मुक्तदिर, सतीश और सरगम ने एक एक विकेट लिया। परवेज़ उल्ला को मेन ऑफ़ द मैच चुना गया।