41.3 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

राष्ट्रीय बिलियर्डस एवं स्नूकर में इनके मध्य होगी खिताबी भिड़ंत

भोपाल। पंजाब की किरत बंडल व कर्नाटक की उमा देवी ने अपने दमदार प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए सीधे गेमों में जीत दर्ज की और महिला सीनियर बिलियर्डस वर्ग के खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया। वहीं म.प्र. की अश्विनी पुराणिक महिला सीनियर स्नूकर वर्ग के अगले दौर में पहुंची।  म.प्र. बिलियर्डस एवं स्नूकर एसो. की मेजबानी में यशवंत क्लब में आयोजित इस स्पर्धा के महिला बिलियर्डस वर्ग के पहले सेमीफाइनल में किरत ने कर्नाटक की चित्रा एम को 76-57, 76-42 से पराजित किया। दूसरा सेमीफाइनल काफी संघर्षपूर्ण अंदाज में खेला गया और हर एक अंक के लिए संघर्ष हुआ। उमा देवी ने यह मुकाबला महाराष्ट्र की अरन्ताक्स सांचिस को 76-73, 79-74 से मात देकर अपने नाम किया।

म.प्र. की अश्विनी दूसरे दौर में
शहर की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अश्विनी पुराणिक ने भी महिला स्नूकर वर्ग में उम्दा आगाज करते हुए सोमनी श्रीनिवास को आसानी से 2-0 से पराजित कर दिया। पहले दौर के अन्य मुकाबलों में नीना परवीन ने राजस्थान की पूजा को 2-0 से, कर्नाटक की वर्षा संजीव ने म.प्र. की कनिष्का जूरानी को 2-0 से तथा कर्नाटक की विद्या पिल्ले ने तमिलनाडु की गायत्री को 2-0 से हराया।

पंकज व आदित्य ने जीते शुरुआती मुकाबले
पुरुष सीनियर स्नूकर वर्ग के पहले दौर में सितारा खिलाड़ी पीएसपीबी के पंकज आडवाणी ने महाराष्ट्र के मुकुंद वहाडिय़ा को 4-0 से हरा कर आसान जीत दर्ज की वहीं पीएसपीबी के ही आदित्य मेहता को जीत के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा और वहीं सात फ्रेमों के मुकाबले में 4-3 से विजयी रहे। इसी वर्ग के अन्य मुकाबलों में म.प्र. के केतन चावला ने रेलवे के अरविंद कुमार को 4-0 से, म.प्र. के अनुराग गिरी ने पीएसपीबी के बृजेश दम्मानी को 4-3 से, रेलवे के नितेश मदान ने तेलंगाना के लकी वतनानी को 4-2 से, रजत हबीब ने आशुतोष पादे को 4-2 से, रेलवे के एस. दिलीप कुमार ने तमिलनाडु के जय वरुण कुमार को 4-2 से, कर्नाटक के आई.एस. मनुदेव ने दिल्ली के अभिषेक आहूजा को 4-2 से, महाराष्ट्र के हसन बदानी ने हरियाणा के अनीस सैनी को 4-3 से, रेलवे ने मंदीप सिंह ने दिल्ली के वरुण मदान को 4-3 से तथा पीएसपीबी के मनन चंद्रा ने तेलंगाना के किजर रऊफ को 4-2 से हराया। गतवर्ष के विजेता सुमित तलवार ने भी अगले दौर में प्रवेश किया उन्होंने हरियाणा के रजत खनेजा को 4-2 से मात दी।

राष्ट्रीय स्पर्धा से मिलता है प्रोत्साहन : आडवाणी
21 बार के विश्व चैंपियन व पद्म अवार्ड से सम्मानित पंकज आडवाणी भी यशवंत में जारी स्पर्धा में अपने जौहर दिखाने आए है। उनका कहना है कि राष्ट्रीय स्पर्धा खिलाड़ी के भविष्य के लिए काफी अहम होती है, क्योंकि आप राष्ट्रीय स्तर पर सफल होकर ही अंतरराष्ट्रीय मुकाम पर जा सकते है। महिला व जूनियर खिलाडिय़ों को भी इस तरह की स्पर्धाओं से प्रोत्साहन मिलता है। कुल मिलाकर यह सफलता की पहली मुख्य सीढ़ी होती है। इंदौर से मिले विशेष लगाव है, और जब भी यहां आता हूं अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप ही सुविधाएं मिलती है। जिस तरह की यहां पर भव्य स्तर पर स्पर्धा हो रही है। उसके लिए म.प्र. बिलियर्डस एसोसिएशन बधाई का पात्र है। इंदौर में क्यू स्पोट्र्स के एक से बढ़कर एक बड़े आयोजन हुए है और मुझे हर बार एक नए अनुभव का अहसास होता है। क्यू स्पोर्ट्स के मास्टर ब्लास्टर कहलाने वाले पंकज ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में व्यस्तताओं के कारण में यहां पर बिलियर्डस में भाग नहीं ले सका, लेकिन स्नूकर के इवेंट में जीतने के इरादे से आया हूं। हमारा खेल तेजी से आगे बढ़ रहा है और काफी प्रतिभाएं भी बेहतर प्रदर्शन कर रही है, आप जूनियर खिलाड़ी श्रीकृष्णा को ही देख लिजिए, जिन्होंने अनेक दिग्गज खिलाडिय़ों को हराते हुए सीनियर बिलियर्डस स्पर्धा का खिताब इसी स्पर्धा में जीता है। म.प्र. की अमी कमानी, ईशिका शाह व कमल चावला भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। देश की सभी राज्य सरकारें अपने-अपने प्रदेश के खिलाडिय़ों की मदद करेंगी तो यह खेल और ऊंचाईयों पर जाएगा।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles