भोपाल। लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी भोपाल द्वारा आयोजित आरजीपीवी राज्य स्तरीय महिला एवं पुरुष ड्राप रोबॉल में भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रीवा की टीमों ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया। इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ श्वेता चोकसे अध्यक्ष मध्य प्रदेश महिला फुटबॉल संघ द्वारा किया गया। रीवा ने ग्वालियर को, इंदौर ने सागर को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। सिंगल्स में उज्जैन के पलक जैन ने इंदौर के विकास को 15- 8 ,15-12 से हराकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया। वहीं, भोपाल के शांतनु पांडे ने रीवा के सचिन को 15- 2 ,15 -3 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। डबल्स मुकाबलों में भोपाल के पुलकित चौहान एवं प्रतीक तिवारी ने सागर के प्रदीप सेन एवं प्रशांत पटेल की जोड़ी को 15- 8, 15-3 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। वहीं, ट्रिपल के मुकाबले में भोपाल के राकेश सिंह, आशीष जाट एवं मानवेंद्र ने रीवा के विकास राठौर दीपांशु एवं सुमित को आसानी से 15-3,15-5 से हराया। स्पर्धा सचिव पंकज जैन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रीवा, सागर, जबलपुर की टीमें भाग ले रही हैं।