भोपाल। तेलंगाना के अपुरूप रेड्डी, म.प्र. के आकाश नंदवाल, उदित यादव, राघव जयसिंघानी तथा कर्नाटक निक्षेप बालेकेरे ने 50 हजार रुपए इनामी अ.भा. टेनिस स्पर्धा के दूसरे दौर में प्रवेश किया।म.प्र. टेनिस संघ के तत्वावधान में फ्यूचर टेनिस एकेडमी एवं कृष्णा टेनिस उत्थान समिति द्वारा आयोजित एवं बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा प्रायोजित इस स्पर्धा का शुभारंभ भोपाल कलेक्टर सुदाम पी. खड़े, डीआईजी इरशाद वाली के आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर मनोज कुकरेजा, आशीष कुमार, यश विद्यार्थी, प्रमोद दीक्षित, संदीप यादव उपस्थित थे। संचालन फ्यूचर टेनिस एकेडमी के डायरेक्टर आई.के. महाजन ने किया।
कोलार रोड स्थित फ्यूचर टेनिस एकेडमी पर खेली जा रही इस स्पर्धा के पहले दौर के मुकाबलों में तेलंगाना के अपुरूप रेड्डी ने म.प्र. के संदीप यादव को 6-1, 6-1 से, म.प्र. के आकाश नंदवाल ने म.प्र. के ही आदित्य तिवारी को 6-4, 7-6 से, कर्नाटक के निक्षेप बालेकेरे ने म.प्र. के चित्रांश जोशी को 6-0, 6-0 से, म.प्र. के उदित यादव ने रौनक वाधवानी को 6-4, 2-6, 6-2 से, असम के परीक्षित सोमानी ने म.प्र. के अल्बर्ट जेम्स को 6-2, 6-1 से, म.प्र. के राघव जयसिंघानी ने महाराष्ट्र के हितेश शर्मा को 6-1, 6-2 से, महाराष्ट्र के फय्याज हुसैन कादरी ने म.प्र. के आलोक हजारे को 6-4, 7-6 से, म.प्र. के नील गरूड़ ने पंजाब के अंकुश मिश्रा को 6-3, 7-6 से तथा आंध्र के बाबजी सिवा अत्तुरू ने महाराष्ट्र के करण लालचंदानी को 6-1, 6-1 से पराजित कर दूसरे दौर में जगह बनाई। स्पर्धा में 100 से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हुई। मंगलवार से युगल के मुकाबले शुरू होंगे।