38.6 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच एकमात्र टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने मरी बाजी

नई दिल्ली
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच एकमात्र टेस्ट मैच पर्थ में खेला गया। इस मुकाबले में बड़ी जीत ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दर्ज की। साउथ अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया ने पारी और 284 रनों के विशाल अंतर से हराया। एनाबेल सदरलैंड मैच की हीरो रहीं, क्योंकि उन्होंने दोहरा शतक जड़ा, जो कि वुमेंस टेस्ट क्रिकेट का सबसे तेज दोहरा शतक था। सदरलैंड के इसी दोहरे शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने एक ही पारी में इतने रन बना दिए कि साउथ अफ्रीका की टीम दो पारियों में भी वहां तक नहीं पहुंच सकी।

इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 76 रनों पर ढेर हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया की डार्सी ब्राउन ने 5 विकेट निकाले थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी। एनाबेल सदरलैंड की 210 और कप्तान हीली मैथ्यूज 99 रनों की पारी की बदौलत मेजबान टीम 9 विकेट खोकर 575 रन बनाने में सफल रही और पारी घोषित कर दी। ऑस्ट्रेलिया के लिए 78 रन बेथ मूनी और 65 रन एश गार्डनर ने बनाए। साउथ अफ्रीका की ओर से 3-3 विकेट मसाबता कलास और क्लो ट्रायोन ने चटकाए।
 
साउथ अफ्रीका की टीम के सामने विशाल स्कोर था और टीम इसका पीछा करते हुए बौनी नजर आई। साउथ अफ्रीका की पूरी पारी 215 रनों पर ढेर हो गई और इस तरह मुकाबला पारी और 284 रनों के विशाल अंतर से हार गई। साउथ अफ्रीका के लिए डेल्मी टकर और क्लो ट्रायोन ने 64-64 रनों की पारी खेली। 31 रन तजमिन ब्रिट्स ने बनाए। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 2-2 विकेट किम गर्थ, डार्सी ब्राउन, एश गार्डनर और एनाबेल सदरलैंड को मिले। सदरलैंड को इस शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles