31 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

जोकोविच विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में, वीनस अंतिम चार में

लंदन। कंधे के दर्द से जूझने के बावजूद मौजूदा चैंपियन नोवाक जोकोविच ने आज यहां फ्रांस के एड्रियन मानेरिनो को सीधे सेटों में हराकर नौवीं बार विंबलडन के पुरष एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया जबकि वीनस विलियम्स और गरबाइन मुगुरूजा महिला एकल के सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहे। पिछले कुछ समय से खराब फार्म से जूझ रहे दूसरी वरीयता प्राप्त जोकोविच ने मानेरिनो को 6-2, 7-6, 6-4 से हराया लेकिन इस बीच उन्हें तीसरे सेट के पांचवें गेम में उपचार लेना पड़ा। कंधे में दर्द के कारण ही उन्हें 4-3 के स्कोर पर मेडिकल टाइमआउट लेना पड़ा था। पहले सेट में भी शुरूआती तीन गेम के बाद उन्होंने चिकित्सक की मदद ली थी। यह मैच पहले कल होना था लेकिन दूसरे मैचों के लंबे खिंच जाने के कारण आयोजकों ने इसे आज के लिये टाल दिया था। यह 30 वर्षीय खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल में चेक गणराज्य के टामस बडर्चि से भिड़ेगा। ग्यारहवीं वरीयता प्राप्त बडर्चि ने कल चौथे दौर के मुकाबले में आठवें वरीय डोमीनिक थिएम को 6-3, 6-7, 6—3,3-6, 6-3 से हराया। जोकोविच और बडर्चि के बीच अब तक 27 मैच खेले गये हैं जिनमें से सबर्यिाई खिलाड़ी ने 25 में जीत दर्ज की है।

दूसरी तरफ वीनस विंबलडन सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पिछले 23 साल में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बनी। पांच बार की चैंपियन वीनस ने फ्रेंच ओपन विजेता येलेना ओस्टापेंको को सीधे सेटों में 6-3, 7-5 से हराया। वीनस ने क्वार्टर फाइनल में 73 मिनट में जीत दर्ज की। सैंतीस बरस की वीनस 1994 में माटर्निा नवरातिलोवा के बाद विंबडलन सेमीफाइनल में पहुंचने वाली सबसे अधिक उम्र की महिला खिलाड़ी हैं।
आठ बार विंबलडन फाइनल में जगह बनाने वाली अमेरिका की यह स्टार खिलाड़ी गुरूवार को होने वाले सेमीफाइनल में ब्रिटेन की योहाना कोंटा और रोमानिया की सिमोना हालेप के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से भिड़ेगी। दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी वीनस 2008 में विंबडलन के बाद पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के लिए दावेदारी पेश कर रही है। दूसरी तरफ मुगुरूजा को रूस की सातवीं वरीय स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा के खिलाफ बिलकुल भी पसीना नहीं बहाना पड़ा। मुगुरूजा ने सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से जीत दर्ज की। सेमीफाइनल में मुगुरूजा का सामना कोको वांदेवे और मेगडालेना राइबारिकोवा के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल की विजेता से होगा।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles