भोपाल। लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी भोपाल द्वारा आयोजित आरजीपीवी ड्रॉप रोबॉल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में महिला वर्ग के मुकाबले खेले गए। सभी स्वर्ण पदक भोपाल की झोली में आए। इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ डॉ. अशोक राय ओएसडी एलएनसीटी एवं अमित बोध उपाध्याय द्वारा किया गया। महिला सिंगल्स के फाइनल में भोपाल की वर्तिका सक्सेना ने इंदौर की अदिति को 15- 6, 15- 2 से हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। ईश्वर का कांस्य पदक सागर की शिवाली को मिला। डबल्स के फाइनल में भोपाल की आशिता राय एवं रितु धुर्वे ने इंदौर की अंकिता एवं सृष्टि दत्ता को आसानी से 15-2, 15-3 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। इसका कांस्य पदक रीवा की दिव्या सिंह एवं आकांक्षा ने जीता। महिला वर्ग के ट्रिपल मुकाबले में भोपाल की स्वीटी चौरिसिया, अंकिता जैन, प्रियंका वर्मा ने इंदौर की पल्लवी, तनवी, सृष्टि को 15-4,15-3 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस वर्ग का कांस्य पदक रीवा की ऋषिका राजपूत, शिवानी अग्रवाल, साधना जैसवाल ने प्राप्त किया। मिक्स डबल के फाइनल में भोपाल के अर्पित जैन एवं दीपाली गौर की जोड़ी ने इंदौर के राजेश एवं अंकिता की जोड़ी को 15-4,15-3 से हराया। स्पर्धा सचिव पंकज जैन ने बताया कि गुरुवार को पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। पुरुस्कार वितरण भी किया जाएगा।