11.1 C
New Delhi
Monday, February 3, 2025

टेनिस स्पर्धा में जयांश, रिजक, अरमान व शौर्य दूसरे दौर में

भोपाल। म.प्र. के जयांश जैन, अरमान जैन, शौर्य जैन तथा छत्तीसगढ़ के रिजक सिंह व एमोन भट्ट ने फ्ययूचर टेनिस एकेडमी व श्रीकृष्ण टेनिस उत्थान द्वारा आयोजित ऑल इंडिया टेलेंट सीरीज टेनिस जूनियर स्पर्धा के दूसरे दौर में जगह बनाई।
म.प्र. टेनिस संघ के तत्वावधान में कोलार रोड स्थित फ्यूचर टेनिस एकेडमी के नवश्रंृगारित कोर्ट पर खेली जा रही इस स्पर्धा में आज से मुख्य दौर के मुकाबले प्रारंभ हुए। बालक वर्ग के मुख्य दौर के पहले दौर में म.प्र. के जयांश जैन ने तेलंगाना के गौरी शंकर को 9-0 से, म.प्र. के अरमान जैन ने म.प्र. के ही अंश जैन को 9-0 से, शौर्य जैन ने चित्रांक्क्ष अग्रवाल को 9-3 से, हिमांक जैन ने सूर्यप्रताप सिंह को 9-3 से, पीयूष जैन ने निखिल माहेश्वरी को 9-3 से, असिम मो. ने आदित्य मंडलोई को 9-1 से, आकाश मिश्रा ने अनिकेत चौबे को 9-5 से, प्रत्युश शिवहरे ने अनिरूद्ध अग्निहोत्री को 9-1 से, छत्तीसगढ़ के रिजक सिंह ओबेराय ने म.प्र. के अवनीष ठाकुर को 9-5 से, छग के अमोन भट्ट ने म.प्र. के सिद्धक प्रीत सिंह को 9-6 से, छग के अलमाज अहमद ने छग के ही अभिक पटेल को 9-2 से, छग के सोहम राऊत ने म.प्र. के मानस गुप्ता को 9-2 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।
बालिका एकल के पहले दौर में महाराष्ट्र की याशिका बक्षी ने म.प्र. की इशिका गंगवानी को 9-8(2) से, म.प्र. के सृजन गवांडे ने म.प्र. की ही लौरेन जैफ्री को 9-1 से, तनिषा चौहान ने श्रेया सिंह को 9-4 से, छग की अशफा अहमद ने म.प्र. की अनुपमा मलिक को 9-7 से, छग की ओमश्री प्रसाद ने म.प्र. के साम्या वाधवानी को 9-2 से मात दी। स्पर्धा का शुभारंभ संदीप यादव के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर फ्यूचर टेनिस एकेडमी के डायरेक्टर आई.के. महाजन भी उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles