44.6 C
New Delhi
Friday, May 16, 2025

एलएनसीटी एक्सीलेंस बास्केटबॉल के सेमीफाइनल में

भोपाल। एलएनसीटी में आयोजित पांचवें इंजीनियर्स ओलंपिक के पांचवें दिन एलएनसीटी एक्सीलेंस ने बास्केटबॉल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। मैचों से पहले एलएनसीटी ग्रुप के ओरएसडी डॉ. अशोक राय ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं दी।
19-lnct-kabaddiबास्केटबॉल में एलएनसीटी एक्सीलेंस ने फार्मेसी को 19-7 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया। वहीं सिस्टेक ने ट्रूबा को 30-26 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। वालीबॉल में बंसल ने एसआईआरटी को 25-10, 25-15 से और टीआईटी ने कार्पोरेट को 25-12, 25-18 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। कबड्डी में गत वर्ष की विजेता भाभा कॉलेज ने ओरिएंटल को 38-22 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। ट्रूबा ने टीआईटी को 48-46 से हराया, जबकि राधारमण ने सेम कॉलेज को 18-15 से पराजित किया। महिला वालीबॉल में बंसल ने टीआईटी को 25-14, 25-8 से हराया। वहीं बास्केटबॉल में एलएनसीटी ने यूआईटी को 9-8 के अंतर से पराजित किया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles