नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के 32वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने अरुण जेटली स्टेडियम में रोमांच से भरे मुकाबले में राजस्थान को सुपर ओवर में हरा दिया और सीजन की 5वीं जीत दर्ज की। इस मैच में दिल्ली ने पहले बैटिंग की थी और फिर 20 ओवर में 5 विकेट पर 188 रन बनाए और इसके जवाब में राजस्थान ने भी यशस्वी और नितीश राणा की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट पर 188 रन ही बनाए। फिर सुपर ओवर में राजस्थान टीम ने 5 गेंदों पर 2 विकेट खोकर 11 रन बनाए जबकि दिल्ली ने 4 गेंदों पर 12 रन बनाकर मैच जीत लिया।
सुपर ओवर में दिल्ली के लिए केएल राहुल ने 7 रन बनाए तो वहीं स्टब्स ने छक्का लगाते हुए टीम को जीत दिला दी। इस मैच में दोनों सुवर ओवर मिलाकर देखें तो कुल 24 रन बने, लेकिन क्या जिन बल्लेबाजों ने सुपर ओवर में रन बनाए क्या ये उनके खाते में जुड़े। कमाल की बात तो ये है कि सुपर ओवर में बल्लेबाजों के द्वारा बनाए गए रन और गेंदबाज द्वारा लिए गए विकेट उनके खाते में नहीं जुड़ते। आखिर ऐसा क्यों है और इसको लेकर क्या नियम है इसकी जानकारी आपको देते हैं।
ICC इंटरनेशनल क्रिकेट में मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) द्वारा बनाए गए नियमों को लागू करता है। हालांकि आईपीएल के कुछ नियम आईसीसी से अलग हैं, लेकिन इस लीग में कुछ नियम आईसीसी के भी माने जाते हैं। इन्हीं में से एक नियम सुपर ओवर का भी है जो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लागू है और उसी नियम के तहत आईपीएल में भी सुपर ओवर खेला जाता है। अगर कोई मैच टाई होता है तो फिर इसका फैसला सुपर ओवर के जरिए कराया जाता है और दोनों टीमों को इस दौरान एक-एक ओवर खेलने का मौका दिया जाता है। सुपर ओवर में जो भी टीम ज्यादा रन बनाती है उसे विनर घोषित किया जाता है, लेकिन इसमें बनाए गए रन किसी बल्लेबाज के खाते में नहीं जुड़ते और विकेट किसी बॉलर के खाते में नहीं जाता। सुपर ओवर को सिर्फ मैच का नतीजा निकालने के लिए ही आयोजित किया जाता है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आपको बता दें कि आईपीएल में 4 साल के बाद कोई सुपर ओवर मैच खेला गया। इससे पहले इस लीग में आखिरी सुपर ओवर मुकाबला साल 2021 में खेला गया था। ये मैच दिल्ली और हैदराबाद के बीच खेला गया था। इस मैच में भी दिल्ली को जीत मिली थी। वहीं सुपर ओवर मुकाबलों में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम भी दिल्ली बन गई जिसने इस लीग में सुपर ओवर के जरिए अब तक 4 मैच जीते हैं। दूसरे नंबर पर 3 मैच जीतकर पंजाब किंग्स मौजूद है।