भोपाल। अठारहवीं अखिल भारतीय मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट प्रतियोगिता मैं आज खेले गए दूसरे सेमीफ़ाइनल मैच मैं डब्ल्यूसीआर ने होशंगाबाद डिविज़न को आठ विकेट से हराकर प्रतियोगिता के फ़ाइनल में प्रवेश किया।जहाँ फ़ाइनल मैं उसका मुक़ाबला रेलवे यूथ क्लब से शुक्रवार को 12 बजे होगा।
ओल्ड केमिपिन मैदान पर टॉस होशंगाबाद के कप्तान समीर व्यास ने जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया और कुल 163/8 रन बनाएँ,मोहित झावा ने 60 ,निशान्त ने 23व सौरभ ने 22 रन बनाए।,डब्ल्यूसीआर की ओर से जी सतीश कुमार ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए चार विकेट,कप्तान जे पी यादव ने दो विकेट लिए जबकि हेमंत को एक विकेट मिला।जबाबी पारी खेलते हुए डब्ल्यूसीआर की टीम ने जी सतीश कुमार के शानदार नाबाद 54 रन ,कनिष्क के सैंतीस रन,देवेंद्र के 28 रन व अभीमन्यू पाण्डेय के सत्ताईस रनों की मदद 167 /4विकेट के नुक़सान पर बना कर मैच को छह विकेट से जीत कर फ़ाइनल मैं प्रवेश किया.आज के मैच में शानदार दोहरे प्रदर्शन के लिए जी सतीश कुमार को मैन ओफ़ द मैच का पुरस्कार डॉक्टर राजेश मिश्रा संचालक मेनिट खेल विभाग एव एम के भटनागर व अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी जय प्रकाश यादव ने प्रदान किया ।