भोपाल। आज ओल्ड केम्पियन खेल मैदान पर अरेरा प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन खेल प्रमोटर ग्रुप के चेअरमेन श्री अरुणेष्वर सिंहदेव और अर्न्तराष्ट्रीय किकेट खिलाड़ी श्री जे पी यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन श्री हेमन्त कपूर ने किया और श्री प्रियदर्षी पाठक, मुकेष भटनागर, समीर मिरीकर, यषुतोष चौबे सहित कई पूर्व खिलाड़ी एवं पालकगण उपस्थित हुऐ।
आज का पहला मैच अन्डर 12 ग्रुप में वन्देमातरम एवं सत्यमेव जयते के मध्य खेला गया। सत्यमेव जयते ने टास जीतकर वन्देमातरम को पहले बल्लेबाजी के लिये बुलाया और 49 रनों पर आल आउट कर दिया। हिमान्षु तायडे ने 11 रन बनाये। मानस भार्गव ने 4 विकेट लिये। जवाबी पारी में सत्यमेव ने 2 विकेट खोकर मैच जीता। दूसरा मैच अन्डर 14 ग्रुप में वन्देमातरम एवं सत्यमेव जयते के मध्य खेला गया और वन्देमातरम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 9 विकेट खोकर 112 रन बनाये। सत्यमेव के अप्रमेय त्रिपाठी ने 4 और आयुष इंगले ने 2 विकेट लिये। जवाब में सत्यमेव ने सभी विकेट खोकर सिर्फ 63 रन बनाये। कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को नहीं छू पाया। नीरज ग्रोवर ने 5 और लक्ष्य उप्पल ने 2 विकेट लिये। वन्देमातरम ने यह मैच 49 रनों से जीता।
तीसरा मैच भी अन्डर 16 में सत्यमेव और वन्देमातरम के बीच खेला गया। सत्यमेव ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 8 विकेट खोकर 137 रन बनाये। दुर्गेेष अम्बोरे ने 34 और अदम्य पचौरी 25 रन बनाये। चैतन्य मोडगिल ने भी 19 रनों का योगदान दिया। तुषार तलरेजा ने 3 आर्यमन शुक्ला और शैलेन्द्र ने 2-2 विकेट लिये। जवाब में वन्देमातरम 94 रनों पर आल आउट हो गयी। कार्तिक सक्सेना 19 और आर्यमन ने 18 रन बनाये। विषाल आहूजा ने 3 चैतन्य मोडगिल और आर्यन मालवीय ने 2-2 विकेट लिये। सत्यमेव ने यह मैच 43 रनों से जीता।