15.1 C
New Delhi
Saturday, November 23, 2024

IND A vs AUS A: ध्रुव जुरेल ने शानदार बल्लेबाजी की, इंडिया ए को संकट से उबारा, मिडिल ऑर्डर के लिए ठोकी दावेदारी

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया ए खिलाफ दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट में इंडिया ए की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही। पहले दिन गुरुवार (7 नवंबर) को ऋतुराज गायकवाड़ की अगुआई वाली टीम ने 11 रन पर 4 विकेट गंवा दिए। अभिमन्यु ईश्वरन और साई सुदर्शन खाता भी नहीं खोल पाए। केएल राहुल और ऋतुराज गायकवाड़ 4-4 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए। ऐसा लग रहा था कि टीम 50 रन के अंदर आउट हो जाएगी, लेकिन ध्रुव जुरेल ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने इंडिया ए को संकट से उबारा और स्कोर 150 के पार पहुंचा दिया। 2024 की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले ध्रुव जुरेल को ऋषभ पंत की वापसी के बाद बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में बेंच पर बैठना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले मैच टाइम देने के लिए उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया ए के स्क्वाड में शामिल किया गया। जुरेल ने 186 गेंद पर 80 रन की पारी खेली।

जुरेल ने पहली ही पारी में मौके को दोनों हाथों से लपका। उन्होंने मिडिल ऑर्डर में बतौर बल्लेबाज खेलने के लिए दावेदारी ठोक दी है। अगर पर्थ टेस्ट में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में केएल राहुल ओपनिंग करते हैं तो जुरेल से सरफराज खान को मिडिल ऑर्डर में कड़ी टक्कर मिल सकती है। इस पारी के बाद उत्तर प्रदेश के इस खिलाड़ी को नजरअंदाज करना आसान नहीं होगा। हालांकि, इस पारी के दौरान वह भाग्यशाली भी रहे। गेंद स्टंप पर लगी, लेकिन गिल्लियां नहीं गिरीं। ऐसे में वह आउट होने से बच गए।

डटे रहे जुरेल

जुरेल ने पहले देवदत्त पडिक्कल के साथ 5वें विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की। इसके बाद नितीश रेड्डी के साथ 39 रन की साझेदारी की। एक तरफ से विकेट गिरता रहा। दूसरी ओर जुरेल डटे रहे। पडिक्कल 26 और रेड्डी 16 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद तनुश कोटियान और खलील अहमद भी आउट हो गए। इंडिया ए ने 119 रन पर 8 विकेट गंवा दिए। इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा के साथ मिलकर टीम को 150 के पार पहुंचाया। चायकाल के बाद वह नाथन मैकस्वीनी को बड़ा शॉट लगाने के प्रायस में आउट हुए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles