35.3 C
New Delhi
Thursday, May 15, 2025

IND A vs UAE: आंद्र रसेल और ट्रेविस हेड जैसे बल्लेबाजों से भी आगे निकले अभिषेक शर्मा

नई दिल्ली: मेन्स टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 के दूसरे मैच में भारत को यूएई पर 7 विकेट से जीत मिली। इस जीत में भारतीय ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी साथ ही रसिक सलाम की घातक गेंदबाजी का बड़ा योगदान रहा। भारत ने इस मैच में रसिक की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर 107 रन पर आउट कर दिया और फिर जीत के लिए मिले 108 रन के टारगेट को 10.5 ओवर में हासिल कर लिया।

भारत की पहली पारी में इस टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन जहां लाजवाब रहा तो वहीं दूसरी पारी में जब टीम इंडिया बल्लेबाजी करने आई तब ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी दर्शनीय रही। अभिषेक शर्मा ने मैदान पर आते ही तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी शुरू कर दी और इस पारी दूसरे ओवर में 22 रन ठोक डाले। इस मैच में अभिषेक शर्मा ने अपना अर्धशतक सिर्फ 20 गेंदों पर पूरा कर लिया। उनकी इस पारी ने टीम को जल्दी जीत दिलाने में भी बड़ी भूमिका निभाई जिससे टीम का नेट रन रेट भी सुधर गया। अभिषेक ने अपनी इस पारी के दम पर आंद्रे रसेल और ट्रेविस हेड जैसे बल्लेबाजों को भी पीछे छोड़ दिया।

आंद्र रसेल से आगे निकले अभिषेक शर्मा

आंद्रे रसेल और ट्रेविस हेड दोनों दुनिया के बेहद खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार किए जाते हैं, लेकिन अभिषेक शर्मा जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं उसके बाद वो इन दोनों से भी ज्यादा खतरनाक नजर आते हैं। साल 2024 में अभिषेक ने अपनी इस पारी के बाद रसेल और हेड जैसे बल्लेबाजों को भी पीछे छोड़ने का काम किया। साल 2024 में अब अभिषेक शर्मा (कम से कम 500 रन बनाने वाले) सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

अभिषेक ने इस साल यानी 2024 में अब तक 623 रन बनाए हैं जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 197.0 का है तो वहीं आंद्रे रसेल दूसरे नंबर पर चले गए हैं जिन्होंने अब तक 185.6 की स्ट्राइक रेट के साथ 1045 रन बनाए हैं। वहीं तीसरे नंबर पर आने वाले ट्रेविस हेड ने इस साल अब तक टी20आई में 182.1 की स्ट्राइक रेट के साथ 1442 रन बनाए हैं। फिन एलन ने 177.1 की स्ट्राइक रेट के साथ 795 रन जबकि जैक फ्रेजर ने 173.9 की स्ट्राइक रेट के साथ 668 रन बनाए हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles