32.4 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

IND-C vs AUS-C: WCL 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 86 रन से हराया

नई दिल्ली: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में इंडिया चैंपियंस ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को 86 रन से हरा दिया। अब फाइनल में उसका सामना 13 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन में पाकिस्तान चैंपियंस से होगा। पाकिस्तान चैंपियंस ने पहले सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज चैंपियंस को 20 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। इंडिया चैंपियंस बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस का मैच नॉर्थम्प्टन के काउंटी ग्राउंड पर खेला गया। ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के कप्तान ब्रेट ली ने टॉस जीतकर इंडिया चैंपियंस के कप्तान युवराज सिंह को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। इंडिया चैंपियंस ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 254 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस 20 ओवर में 7 विकेट पर 168 रन ही बना पाई।

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। उसने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर शॉन मार्श का विकेट गंवा दिया। चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर बेन डंक पवेलियन लौटे। छठे ओवर की चौथी गेंद पर एरोन फिंच ने भी पवेलियन की राह पकड़ ली। नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर डेनियल क्रिश्चियन भी आउट हो गए। कैलम फर्ग्युसन 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हुए। 12वें ओवर की चौथी गेंद पर बेन कटिंग पवेलियन लौट गए। 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर तेज खेल रहे नाथन कूल्टर नाइल भी बोल्ड हो गए। उन्होंने 13 गेंद में 30 रन की तूफानी पारी खेली।

इंडिया चैंपियंस की ओर से धवल कुलकर्णी और पवन नेगी ने 2-2, जबकि राहुल शुक्ला, हरभजन सिंह और इरफान पठान ने 1-1 विकेट लिया। इंडिया चैंपियंस ने रॉबिन उथप्पा, युवराज सिंह, यूसुफ पठान और इरफान पठान के अर्धशतकों की मदद से 254 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की ओर से पीटर सिडल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। नाथन कूल्टर नाइल और जेवियर डोहर्टी ने भी 1-1 विकेट लिए। यूसुफ पठान ने 23 गेंद में 52 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए।

इंडिया की प्लेइंग इलेवन
रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह मान, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, युवराज सिंह (कप्तान), यूसुफ पठान, इरफान पठान, पवन नेगी, विनय कुमार, हरभजन सिंह, धवल कुलकर्णी।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
एरोन फिंच, कैलम फर्ग्यूसन, बेन कटिंग, डैनियल क्रिश्चियन, टिम पेन (विकेट कीपर), बेन डंक, बेन लॉफलिन, पीटर सिडल, ब्रेट ली (कप्तान), जेवियर डोहर्टी, नाथन कूल्टर-नाइल।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles