नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम को सुपर 8 में अपना पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है, लेकिन इस मैच से ठीक पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का एक शर्मनाक रिकॉर्ड टूट गया। ये कमाल इस सीजन के पहले सुपर 8 के मुकाबले के दौरान हुआ जो साउथ अफ्रीका और अमेरिका (यूएसए) के बीच खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने अमेरिका को 18 रन से हरा दिया। अमेरिका की तरफ से इस टीम के विकेटकीपर एंड्रीस गौस ने शानदार पारी खेली और वो नाबाद रहे। अपनी इसी नाबाद पारी के दम पर उन्होंने रोहित शर्मा के 14 साल पुराने शर्मनाक रिकॉर्ड को तोड़ा और उनसे आगे निकल गए।
एंड्रीस गौस ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए जमकर संघर्ष भी किया। हालांकि वो आखिरी तक नाबाद रहे, लेकिन अमेरिका को जीत नहीं दिला पाए। गौस ने इस मैच में 47 गेंदों पर 5 छक्के और 5 चौकों की मदद से नाबाद 80 रन की पारी खेली और रोहित शर्मा का शर्मनाक रिकॉर्ड तोड़ उनसे आगे निकल गए। टी20 वर्ल्ड कप में असफल रन चेज करते हुए दूसरी सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम पर दर्ज था।
उन्होंने साल 2010 में ये पारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी और इस टीम के खिलाफ 79 रन बनाए थे। अब गौस ने 80 रन की पारी खेलकर उन्हें तीसरे नंबर पर धकेल दिया और रोहित शर्मा का 14 साल पुराना ये रिकॉर्ड टूट गया। अब टी20 वर्ल्ड कप में असफल रन चेज करते हुए दूसरी सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड यूएसए के गौस के नाम पर दर्ज हो गया। इस लिस्ट में पहले नंबर पर 81 रने के साथ शिमरोन हेटमायर मौजूद हैं।
T20WC में असफल रन चेज करते हुए बेस्ट पारी खेलने वाले बैटर
81 रन – शिमरोन हेटमायर बनाम SL (2021)
80 रन – एंड्रीस गौस बनाम SA (2024)
79 रन – रोहित शर्मा बनाम AUS (2010)
73 रन – एंजेलो मैथ्यूज बनाम ENG (2016)