नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम को अपना पहला सुपर 8 मुकाबला अफगानिस्तान के साथ खेलना है। बारबाडोस में होने वाले इस मुकाबले में उम्मीद जताई जा रही है कि यहां की पिच बल्लेबाजों को मदद कर सकती है और एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बेहद करीब हैं और इसके लिए उन्हें अफगानिस्तान की टीम के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में 3 छक्के लगाने की जरूरत है। अगर वो ऐसा कर देते हैं तो क्रिस गेल को पीछे छोड़ देंगे साथ ही साथ इस मैच में वो जैसे ही दो बाउंड्रीज लगाते हैं महेला जयवर्धने के इस रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर देंगे।
रोहित शर्मा अगर अफगानिस्तान के खिलाफ पावरप्ले में 3 छक्के लगा देते हैं तो वो टी20 वर्ल्ड कप में पावरप्ले में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ जाएंगे। इस वक्त इस सूची में क्रिस गेल 21 छक्कों के साथ पहले नंबर पर जबकि रोहित शर्मा 19 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। डेविड वार्नर इस लिस्ट में 17 छक्कों के साथ तीसरे जबकि क्विंटन डीकॉक चौथे स्थान पर हैं।
टी20वर्ल्डकप में पावरप्ले में सबसे ज्यादा छक्के
21 – क्रिस गेल
19 – रोहित शर्मा
17 – डेविड वार्नर
16 – क्विंटन डीकॉक
14 – एरोन फिंच
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बाउंड्रीज लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं। इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा ने अब तक कुल 135 बाउंड्रीज (चौके और छक्के) लगाए हैं जबकि महेला जयवर्धने ने कुल 136 बाउंड्रीज लगाए हैं। अब रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ जैसे 2 बाउंड्रीज लगाते हैं वो उनसे आगे निकल जाएंगे। टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बाउंड्रीज लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल (141) के नाम पर दर्ज है। वैसे रोहित शर्मा गेल के रिकॉर्ड को तोड़ने से भी सिर्फ 7 बाउंड्रीज ही पीछे हैं।
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बाउंड्रीज लगाने वाले बल्लेबाज
141 – क्रिस गेल
136 – महेला जयवर्धने
135 – रोहित शर्मा
134 – डेविड वार्नर
132 – विराट कोहली<br>121 – तिलकरत्ने दिलशान